विश्व जनजाति दिवस पर उदयपुर को मिलेगी सौगात

उदयपुर में स्थापित होगी पहली जनजाति बालक हॉकी अकादमी
उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया की पहल पर प्रदेश की पहली जनजाति बालक हॉकी अकादमी की सौगात उदयपुर को मिलेगी। विश्व जनजाति दिवस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा अकादमी का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है।
टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि टीएडी के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल के निर्देशानुसार अकादमी में आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। अकादमी के लिए 40 खिलाडि़यों का चयन होगा, इसके लिए अंतिम चयन स्पर्धा महाराणा प्रताप खेलगांव के हॉकी एस्ट्रो टर्फ खेल मैदान पर विभाग द्वारा नियुक्त मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्डी ओलम्पियन अशोक ध्यानचन्द की मौजूदगी में प्रारंभ हुई। यह स्पर्धा 10 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान ध्यानचंद ने विभागीय अधिकारियों को अकादमी संचालन संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त वी.सी. गर्ग भी मौजूद रहे।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में ध्यानचंद की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा संभाग के 7 खेल छात्रावासों से 80 संभावित जनजाति खिलाडि़यों का चयन किया गया। इस समिति में हॉकी प्रशिक्षक शकील हुसैन व कुलदीप सिंह झाला व राष्ट्रीय स्तर के अम्पायर मोहम्मद हनीफ भी शामिल रहे। इन चयनित 80 खिलाडि़यों में से अकादमी हेतु शासन से स्वीकृत 40 बालक खिलाडि़यों का चयन अंतिम स्पर्धा के आधार पर किया जाएगा।

Related posts:

कोनार्क, यूपी, वंडर तथा काठमांडू की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची

पिम्स, उमरड़ा के सहयोग से ‘प्लास्टिक को कहे ना अभियान का आगाज’

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देह दान की

Double swoop for Hindustan Zinc – Chanderiya and Debari units win prestigious ‘Sword of Honour’ from...

हमारी संस्कृति विश्व में सर्वाेपरिः एडीजे कुलदीप शर्मा

हर्षित साहू ने सात व वसुंधरा चौहान ने पांच पदक जीते

स्मार्ट सिटी रेंकिंग में उदयपुर 34 से 5वें स्थान पर पहुंचा

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स और जिंक स्मेल्टर देबारी को ग्रीनको गोल्ड और सिल्वर रेटिंग

लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

ग्रामीण दंत चिकित्सा केन्द्र का जगत में शुभारम्भ

पोपलटी में पोषाहार शिविर सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक वर्ष 2024 के लिए भारत की शीर्ष 50 ग्रेट मैनेजर कंपनियों में