स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

उदयपुर। दिल को स्वस्थ बनाए रखने के उद्देश्य से सिक्योर मीटर्स और डिकेथलॉन के संयुक्त तत्वावधान में 6 अक्टूबर को ‘रन फॉर हार्ट’ 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिटनेस के महत्व को उजागर करना है।

रन इन्फ्लुएंसर राहुल रांका ने बताया कि यह दौड़ दो श्रेणियों 5 और 10 किलोमीटर में आयोजित की जाएगी, ताकि सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी क्षमता के अनुसार इसमें भाग ले सकें। इस दौड़ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों और संस्थानों के लोग भी भाग लेंगे। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को जुम्बा डांस जैसी गतिविधियों में शामिल किया जाएगा और हर प्रतिभागी को टी-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दौड़ के रूट पर वॉलंटियर्स, हाईड्रेशन और मेडिकल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दौड़ में 10 किलोमीटर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि दौड़ना दिल को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी कसरतों में से एक है। दौड़ के दौरान आमजन को रनिंग के फायदे और दिल को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे। सिक्योर मीटर्स के लक्षित ने बताया कि हमारा उद्देश्य उदयपुर में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हमें उम्मीद है कि इस दौड़ के माध्यम से हम उदयपुरवासियों में फिटनेस के प्रति रुचि और बढ़ा पाएंगे।”

Related posts:

उदयपुर से राम मंदिर के लिए पहली चांदी की ईंट अर्पित

प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के द्वारा चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. संगम त्यागी ने हासिल की तीन एडवांस फेलोशिप

लुप्त कला के संरक्षण हेतु बागोर की हवेली में लीथोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ

वीआईएफटी में “बियॉन्ड द बुक्स” वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने सीखे रचनात्मकता के गुर

पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एस के सामर राज्यस्तर पर सम्मानित

लक्ष्मी मिष्ठान भंडार के नए शोरूम का शुभारंभ

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा को मिली एनएबीएच की मान्यता

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

प्रसिद्ध कवि किशन दाधीच की पत्नी श्रीमती प्रभावती का देहावसान