स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

उदयपुर। दिल को स्वस्थ बनाए रखने के उद्देश्य से सिक्योर मीटर्स और डिकेथलॉन के संयुक्त तत्वावधान में 6 अक्टूबर को ‘रन फॉर हार्ट’ 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिटनेस के महत्व को उजागर करना है।

रन इन्फ्लुएंसर राहुल रांका ने बताया कि यह दौड़ दो श्रेणियों 5 और 10 किलोमीटर में आयोजित की जाएगी, ताकि सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी क्षमता के अनुसार इसमें भाग ले सकें। इस दौड़ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों और संस्थानों के लोग भी भाग लेंगे। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को जुम्बा डांस जैसी गतिविधियों में शामिल किया जाएगा और हर प्रतिभागी को टी-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दौड़ के रूट पर वॉलंटियर्स, हाईड्रेशन और मेडिकल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दौड़ में 10 किलोमीटर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि दौड़ना दिल को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी कसरतों में से एक है। दौड़ के दौरान आमजन को रनिंग के फायदे और दिल को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे। सिक्योर मीटर्स के लक्षित ने बताया कि हमारा उद्देश्य उदयपुर में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हमें उम्मीद है कि इस दौड़ के माध्यम से हम उदयपुरवासियों में फिटनेस के प्रति रुचि और बढ़ा पाएंगे।”

Related posts:

राहगीरों और जरूरतमंदों को छाते बांटे

नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

सीए डे पर आशाधाम आश्रम में फ़ूड के पैकेट्स वितरित

उन्नत तकनीकों एवं आधुनिक नवाचारों से हिन्दुस्तान जिंक ईएसजी की ओर अग्रसर

राजमहल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की डेढ़ घंटे मुलाकात

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

राजसमंद में वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के 100 बेड वाले कोविड फिल्ड हॉस्पीटल की...

पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !

कोटक सिक्योरिटीज ने 2025 के लिए मार्केट आउटलुक जारी किया

राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदयपुर के विजेताओं का सम्मान

रज शिल्पांकन पर कार्यशाला आयोजित

कानोड़ मित्र मंडल का प्रात: भ्रमण एवं योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न