स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

उदयपुर। दिल को स्वस्थ बनाए रखने के उद्देश्य से सिक्योर मीटर्स और डिकेथलॉन के संयुक्त तत्वावधान में 6 अक्टूबर को ‘रन फॉर हार्ट’ 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिटनेस के महत्व को उजागर करना है।

रन इन्फ्लुएंसर राहुल रांका ने बताया कि यह दौड़ दो श्रेणियों 5 और 10 किलोमीटर में आयोजित की जाएगी, ताकि सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी क्षमता के अनुसार इसमें भाग ले सकें। इस दौड़ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों और संस्थानों के लोग भी भाग लेंगे। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को जुम्बा डांस जैसी गतिविधियों में शामिल किया जाएगा और हर प्रतिभागी को टी-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दौड़ के रूट पर वॉलंटियर्स, हाईड्रेशन और मेडिकल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दौड़ में 10 किलोमीटर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि दौड़ना दिल को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी कसरतों में से एक है। दौड़ के दौरान आमजन को रनिंग के फायदे और दिल को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे। सिक्योर मीटर्स के लक्षित ने बताया कि हमारा उद्देश्य उदयपुर में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हमें उम्मीद है कि इस दौड़ के माध्यम से हम उदयपुरवासियों में फिटनेस के प्रति रुचि और बढ़ा पाएंगे।”

Related posts:

ZINC FOOTBALL SCHOOLS RESUME GRASSROOTS TRAINING IN ZAWAR

दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर सम्पन्न

हिन्दुस्तान जिंक पीपल फस्र्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित

वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजसमंद में निर्मित 31 नंद घरों, आधुनिक आंगनवडियों का शुभारंभ

सखी स्वयं सहायता से जुड कर अचार के व्यापार से पूरे हो रहे आसमां छूने के अरमान

सिटी पैलेस में मनाया 'विश्व पर्यटन दिवस' और 'महाराणा जगत सिंह द्वितीय की जयंती'

जिंक एसएचआरएम एचआर अवार्ड्स में 2 पुरस्कारों से सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक़ ने वित्त वर्ष 24 में 1800 करोड़ लीटर से अधिक मात्रा में पानी को रीसाइकल किया

विद्यापीठ के चंद्रेश छतलानी का सातवाँ रिकॉर्ड

लाॅकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

क्या फिर गूंजेंगी मन की वानी ? मनीष के मन की बात होगी ! या फिर दिल हो जाएगा पंजाबी !

रोटरी क्लब ऑफ फ्लोरियल मॉरीशस से रोटी क्लब मीरां का फ्लैग एक्चेंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *