स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

उदयपुर। दिल को स्वस्थ बनाए रखने के उद्देश्य से सिक्योर मीटर्स और डिकेथलॉन के संयुक्त तत्वावधान में 6 अक्टूबर को ‘रन फॉर हार्ट’ 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिटनेस के महत्व को उजागर करना है।

रन इन्फ्लुएंसर राहुल रांका ने बताया कि यह दौड़ दो श्रेणियों 5 और 10 किलोमीटर में आयोजित की जाएगी, ताकि सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी क्षमता के अनुसार इसमें भाग ले सकें। इस दौड़ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों और संस्थानों के लोग भी भाग लेंगे। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को जुम्बा डांस जैसी गतिविधियों में शामिल किया जाएगा और हर प्रतिभागी को टी-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दौड़ के रूट पर वॉलंटियर्स, हाईड्रेशन और मेडिकल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दौड़ में 10 किलोमीटर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि दौड़ना दिल को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी कसरतों में से एक है। दौड़ के दौरान आमजन को रनिंग के फायदे और दिल को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे। सिक्योर मीटर्स के लक्षित ने बताया कि हमारा उद्देश्य उदयपुर में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हमें उम्मीद है कि इस दौड़ के माध्यम से हम उदयपुरवासियों में फिटनेस के प्रति रुचि और बढ़ा पाएंगे।”

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल समर कैम्प का समापन
भाजपा देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित
चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक
हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन
नारायण सेवा में कम्प्युटर प्रशिक्षण बैच का समापन
वल्लभनगर की राजनीति में भूचाल
पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में मरीज की सफल ब्रोंकोस्कोपी
Hindustan Zinc receives renewable power from Serentica’s 180 MW Solar Project
चिकित्सा लाभ ले रहें दिव्यांगों ने मनाई राखी
एनर्जी कंजर्वेशन दिवस व इंजीनियर वाई एस सरदालिया मेमोरियल स्मृति व्याख्यान का आयोजन
70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है
आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *