उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

29 सितंबर को पहली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन की हिंदुस्तान जिंक करेगा मेजबानी

उदयपुर। कुपोषण से बचाव के संदेश के साथ हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन उदयपुर में 29 सितंबर को आयोजित करेगा। एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन और डिस्टेंस रेस के आधिकारिक सदस्य के रूप में, इस आयोजन को एआईएमएस प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह वैश्विक स्तर पर सूचीबद्ध मैराथन है, जो वैश्विक मंच पर इसके महत्व को बढ़ाता है। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का मुख्य आकर्षण इसका लुभावना मार्ग होगा जो अरावली पर्वतमाला के मध्य स्थित फतेह सागर झील के चारों ओर है। प्रतिभागी उदयपुर की समृद्ध विरासत के साथ रूबरू होगें जिसमें महाराणा प्रताप स्मारक जैसे प्रतिष्ठित स्मारकों, सहेलियों की बाड़ी और नीमच माता मंदिर पहाड़ी से गुजरेगा। हाफ मैराथन 21 किलोमीटर, कूल रन 10 किलोमीटर, और ड्रीम रन 5 किलोमीटर की होगी। यह आयोजन दुनिया भर के पेशेवर और शौकिया धावकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।
जिंक सिटी,उदयपुर अपनी पहली मैराथन की मेजबानी कर रहा है। यह कार्यक्रम शरद ऋतु के आगमन के साथ पोषण माह में होगा जो कि सरकार के कुपोषण मिटाने के अभियान में हिन्दुस्तान जिं़क की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए।
इसमें भाग लेने वाले धावक न केवल उदयपुर के इतिहास का हिस्सा बनेंगे, बल्कि जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक, जिंक युक्त भोजन उपलब्ध कराने में भी सीधे योगदान देंगे। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन शारीरिक और मानसिक कल्याण दोनों पर जोर देते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। यह आयोजन सामाजिक और सामुदायिक नेटवर्किंग के लिए उत्प्रेरक के रूप में तैयार किया गया है, जो कल्याण के लिए साझा प्रतिबद्धता में विविध पृष्ठभूमि के लोगों को एकजुट करता है। निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व के बारे में तेजी से जागरूक दुनिया में, विशेष रूप से महामारी के बाद के युग में, यह मैराथन एक स्वस्थ, फिट और जिंक युक्त जीवन शैली को बढ़ावा देने वाला अग्रणी मंच होगा।
स्वयं उत्साही मैराथन धावक और हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, हम समुदाय और लोगों की भलाई के प्रति अपने समर्पण के प्रमाण के रूप में वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को लॉन्च कर रोमांचित हैं। यह आयोजन सिर्फ दौड़ने से कहीं आगे एक समय में एक कदम, एक स्वस्थ भारत को प्रेरित करने और कुपोषण से बचाव हेतु योगदान देने के लिए है। एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देकर हम अनगिनत लोगों के जीवन पर एक स्थायी प्रभाव डाल सकते हैं और कुपोषण मुक्त भारत की दिशा में सहयोग दे सकते हैं।
जिंक खनन की 2,500 साल पुरानी विरासत के साथ उदयपुर को जिंक सिटी का गौरव प्राप्त है। भूमिगत जिंक खदानों और देश के पहले जिंक स्मेल्टर का स्थान, शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और देश की आर्थिक वृद्धि में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका इस मैराथन के केंद्र में है जिसमें भाग लेकर आप अनगिनत व्यक्तियों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं। आइए हम सब मिलकर एक स्वस्थ, संवेदनशील समाज का निर्माण करें, एक-एक कदम आगे बढ़ाएँ। यह मैराथन अभी शुरुआत है, अक्टूबर में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन होगी और दिसंबर में जयपुर में वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन के साथ इस सीजन का समापन होगा।
वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण करने और इस प्रेरक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए, कृपया इस लिंक पर जाएँ : https://www.townscript.com/e/vedanta-zinc-city-half-marathon-2024

vf/kd tkudkjh ds fy, —i;k ns[ksa https://vedantazchm.abcr.in/

Related posts:

फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डेज़’ सेल 16 से

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited sign an MoU with Maharana Pratap U...

मारवाड़ी यूनिवर्सिटी ने 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के लिए शुरू की प्रवेश प्रक्रिया

पेटीएम ने पेश किया एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर 1,000 तक का रोमांचक कैशबैक ऑफर

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से जारी, अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का...

Marengo Asia Healthcare announces an investment of INR 450crs in CIMS Hospital, Ahmedabad

नारायण सेवा का  'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम

तेरापंथ धर्मसंघ के समणश्री सिद्धप्रज्ञ का मुनि जीवन में प्रवेश से पूर्व मंगल भावना समारोह

अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा उत्पादन क्षमता में 12.8 मिलियन टन सालाना विस्तार के लिए 5477 करोड़ रुपए के ...

200 नव आगन्तुक एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों का स्वागत एवं वाइट कोट सेरेमनी

Kotak811 launches 3 in 1 super account

भारतीय सशस्त्र बलों का सहयोग करने के लिए एलजी कंपनी एक करोड़ रूपए की सहायता राशि देगी