यूनियन रिटायरमेंट फंड लॉन्च की घोषणा

उदयपुर : यूनियन एएमसी ने आज यूनियन रिटायरमेंट फंड के लॉन्च की घोषणा की। यह असीमित अवधि के लिए रिटायरमेंट समाधान उपलब्ध कराने वाली योजना है, जिसमें लॉक-इन पीरियड 5 साल या रिटायरमेंट की उम्र तक (इनमें से जो भी पहले हो) होता है।
यूनियन रिटायरमेंट फंड (“योजना”) का न्यू फंड ऑफर (NFO) का शुभारंभ 1 सितंबर, 2022 को होगा, और इसका समापन 15 सितंबर, 2022 को होगा। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में निवेश किया जा सकता है।
यूनियन रिटायरमेंट फंड ऐसे समय में आया है जब विभिन्न उद्योगों की कंपनियों को रिकॉर्ड एट्रिशन द्वारा चुनौती दी जा रही है। कर्मचारी उद्योगों में बदलाव का विकल्प चुन रहे हैं और कुछ तो पूर्णता, अर्थ और उद्देश्य की तलाश में अस्थायी नौकरियों के पक्ष में पूरी तरह से बाहर भी हो रहे हैं। इस ट्रेंड के मुकाबले जीवन प्रत्याशा में वृद्धि (स्वतंत्रता के 75 वर्षों में भारत में जीवन प्रत्याशा ~ 30 साल से बढ़कर लगभग 70 साल हो गई है) हो गई है, तथा रिटायरमेंट के बाद के वर्षों की आज़ादी का सही मायने में लाभ उठाने के लिए गंभीरता से योजना बनाने और अनुशासन की जरूरत है।
ग्राहकों को आवश्यक अनुशासन प्राप्त करने में मदद करने के लिए इस योजना की संरचना को डिजाइन किया गया है। इस योजना में लॉक-इन पीरियड 5 साल या रिटायरमेंट की उम्र तक, इनमें से जो भी पहले हो, होता है और केवल एक इक्विटी निवेश योजना की पेशकश करता है।
इस योजना के बारे में बताते हुए, जी. प्रदीपकुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), यूनियन एएमसी, ने कहा, “यूनियन रिटायरमेंट फंड सिर्फ NFO नहीं है। यह एक ऐसा बिगुल है जो वित्तीय योजना के साथ महत्वाकांक्षी योजना के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए सभी हितधारकों के बीच गंभीर आत्मनिरीक्षण की मांग करता है। नवीनीकरण योजना दर्शाती है कि अनुशासित तरीके से आजादी का आनंद लेने के लिए किस तरह सावधानीपूर्वक योजना बनाई जाती है। यह सिर्फ पैसे जमा करने की कोशिश करने या धन जमा करने की योजना से कहीं बढ़कर है।”
आवंटन की तारीख 22 सितंबर, 2022 को निर्धारित की गई है और यह योजना आगे की बिक्री और पुनर्खरीद के लिए 29 सितंबर, 2022 को फिर से खुलेगी। यह योजना S& P BSE 500 इंडेक्स (TRI) के समक्ष बेंचमार्क है तथा इसका प्रबंधन विनय पहाड़िया और संजय बेम्बलकर द्वारा किया जाएगा।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की समाधान परियोजना से जुड़े किसानों ने जावर में मनाया विश्व पशु कल्याण दिवस

After Udaipur, Vedanta to expand its grassroots football development programme across the country

ZINC FOOTBALL ACADEMY EYES GLORY ACROSS THREE FRONTS IN THIS DEFINING MONTH OF MAY

Hindustan Zinc making Udaipur a greener city

HDFC Bank Q3 profit jumps 18% to Rs 8,758.3 crore

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

The World Is Talking About Sandeep Choudhary: India Chapter President of Save Earth Mission Set to U...

अपनों को दें खुशियों और देखभाल का तोहफा

Udaipur Made Every Bite Count with Swiggy in 2024: Dineout users saved ₹4 crore

उदयपुर के रास्ते, गलियां, महल बेमिसाल : माधुरी दीक्षित

टाटा मोटर्स के साथ जी. आर. इंफ्राप्रोजेक्ट्स की लंबी साझेदारी से दोनों कंपनियों को मिल रहा पारस्परि...

पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित