यूनियन रिटायरमेंट फंड लॉन्च की घोषणा

उदयपुर : यूनियन एएमसी ने आज यूनियन रिटायरमेंट फंड के लॉन्च की घोषणा की। यह असीमित अवधि के लिए रिटायरमेंट समाधान उपलब्ध कराने वाली योजना है, जिसमें लॉक-इन पीरियड 5 साल या रिटायरमेंट की उम्र तक (इनमें से जो भी पहले हो) होता है।
यूनियन रिटायरमेंट फंड (“योजना”) का न्यू फंड ऑफर (NFO) का शुभारंभ 1 सितंबर, 2022 को होगा, और इसका समापन 15 सितंबर, 2022 को होगा। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में निवेश किया जा सकता है।
यूनियन रिटायरमेंट फंड ऐसे समय में आया है जब विभिन्न उद्योगों की कंपनियों को रिकॉर्ड एट्रिशन द्वारा चुनौती दी जा रही है। कर्मचारी उद्योगों में बदलाव का विकल्प चुन रहे हैं और कुछ तो पूर्णता, अर्थ और उद्देश्य की तलाश में अस्थायी नौकरियों के पक्ष में पूरी तरह से बाहर भी हो रहे हैं। इस ट्रेंड के मुकाबले जीवन प्रत्याशा में वृद्धि (स्वतंत्रता के 75 वर्षों में भारत में जीवन प्रत्याशा ~ 30 साल से बढ़कर लगभग 70 साल हो गई है) हो गई है, तथा रिटायरमेंट के बाद के वर्षों की आज़ादी का सही मायने में लाभ उठाने के लिए गंभीरता से योजना बनाने और अनुशासन की जरूरत है।
ग्राहकों को आवश्यक अनुशासन प्राप्त करने में मदद करने के लिए इस योजना की संरचना को डिजाइन किया गया है। इस योजना में लॉक-इन पीरियड 5 साल या रिटायरमेंट की उम्र तक, इनमें से जो भी पहले हो, होता है और केवल एक इक्विटी निवेश योजना की पेशकश करता है।
इस योजना के बारे में बताते हुए, जी. प्रदीपकुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), यूनियन एएमसी, ने कहा, “यूनियन रिटायरमेंट फंड सिर्फ NFO नहीं है। यह एक ऐसा बिगुल है जो वित्तीय योजना के साथ महत्वाकांक्षी योजना के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए सभी हितधारकों के बीच गंभीर आत्मनिरीक्षण की मांग करता है। नवीनीकरण योजना दर्शाती है कि अनुशासित तरीके से आजादी का आनंद लेने के लिए किस तरह सावधानीपूर्वक योजना बनाई जाती है। यह सिर्फ पैसे जमा करने की कोशिश करने या धन जमा करने की योजना से कहीं बढ़कर है।”
आवंटन की तारीख 22 सितंबर, 2022 को निर्धारित की गई है और यह योजना आगे की बिक्री और पुनर्खरीद के लिए 29 सितंबर, 2022 को फिर से खुलेगी। यह योजना S& P BSE 500 इंडेक्स (TRI) के समक्ष बेंचमार्क है तथा इसका प्रबंधन विनय पहाड़िया और संजय बेम्बलकर द्वारा किया जाएगा।

Related posts:

50,000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोसी स्टोर्स अब अमेजऩ पर लोकल शॉप्स का हिस्सा

Indian Bank Organized Mega Retail Disbursement Camp under FGMO Delhi

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

इंदिरा आईवीएफ ने आयोजित की पहली राष्ट्रीय 'रेप्रो क्विज'

Nexus Malls, a leader in Indian Retail, Reveals New Brand Identity

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक एवं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में साझेदारी

डायकिन इंडिया अपने आरएंडडी सेंटर में करेगा 500 करोड़ रुपये का निवेश

Amazon plans training workshop in Udaipur to help MSMEs export their products to 180 countries using...

एचडीएफसी बैंक की शहर में 12वीं ब्रांच का शुभारंभ

इन्दिरा आईवीएफ ने किया राजस्थान को गौरवान्वित : डॉ. रघु शर्मा

Farmers associated with Hindustan Zinc’s Samadhan Projectvisits Gujarat Farmer Producer Organization...

उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयनशिप 2021 का शुभारंभ