उदयपुर ।
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज शाम को उदयपुर आए। यहां पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। शेखावत यहां पर दो अलग—अलग विवाह समारोह में शामिल होने आए।
शेखावत का डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अडडे पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। शेखावत का एयरपोर्ट पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, भाजपा देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पूर्व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, शहर उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया, शहर महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़, देहात महामंत्री आकाश वागरेचा, दीपक शर्मा, भाजपा नेता तुषार मेहता, गोगुंदा से किशन मेघवाल आदि ने स्वागत किया।
शेखावत यहां से देबारी स्थित एक रिसोर्ट में गए जहां पर बाडमेर के सिवाना विधायक हम्मीर सिंह भायल के परिवार के शादी समारोह में शामिल हुए। वहां से शेखावत नाथद्वारा के पास एक शादी समारोह में शामिल हुए। शेखावत का रास्ते में भी स्वागत किया गया।