युनाइटेड होटेलियर्स ऑफ उदयपुर के पदाधिकारियों की जिला कलेक्टर से शिष्टाचार भेंट

उदयपुर। कोरोना महामारी में होटल, रेस्टोरेंट सहित पूरी हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को एकजुट कर उनकी बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करने तथा व्यवसाय को नए आयाम देने के उद्देश्य से बनाए गए युनाइटेड होटेलियर्स ऑफ उदयपुर संस्था के अध्यक्ष यूबी श्रीवास्तव, सचिव रूपम सरकार, उपाध्यक्ष आशीष छाबड़ा तथा ट्रेजरार उज्जवल मेनारिया ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा से शिष्टाचार भेंट की।
 पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को बताया कि संस्था का मकसद होटल व्यवसायियों, रेस्तरां और उन सभी के साथ खड़ा होना है जो वर्तमान की अभूतपूर्व व्यावसायिक संकटकालीन परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। साथ ही उदयपुर के इस उद्योग की बेहतरी के लिए कार्य करना है। उन्होंने बताया कि महामारी के इस दौर में सबसे ज्यादा असर होटल इंडस्ट्री पर पड़ा है। झीलों की नगरी उदयपुर में यह व्यवसाय पूरी तरह से देशी-विदेशी पर्यटकों पर निर्भर है। ऐसे में संगठन की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर उदयपुर में आने वाले हर सैलानी को स्वच्छ, स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण मिले। इसके साथ ही यह संगठन उन लोगों की मदद को भी आगे आएगा जो हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में मौजूदा दौर में संघर्ष कर रहे हैं। इसके अलावा संगठन का प्रयास रहेगा कि चरणबद्ध तरीके से पर्यटन उद्योग को सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से फिर से शुरू किया जाए। वर्तमान में संगठन के 18 होटल समूह सदस्य बन चुके हैं तथा यह प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *