उदयपुर : सूरत के दूध और दूध उत्पादों के अग्रणी निर्माता, श्री राधे डेयरी फार्म एंड फूड्स लिमिटेड (वास्तु डेयरी) ने नया उत्पाद वास्तु प्रीमियम गोल्ड घी लॉन्च किया। वास्तु प्रीमियम गोल्ड घी, जो दो किस्मों (गोल्ड प्रीमियम गाय घी और गोल्ड देशी घी) में बनाया गया है। यह सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले मक्खन से बना है और कंपनी में इस विश्वास का परिणाम है कि आप जो चाहते है वह खाते है।
लॉन्चिंग के समय संस्थापक और अध्यक्ष भूपत सुखाडिया ने कहा कि कंपनी अपने नए प्रीमियम उत्पादों द्वारा गुणवत्ता, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के साथ एक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। “घी की गुणवत्ता जिससे दूध से प्राप्त किया जाता है वह पशु की गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर आधारित है। वास्तु गोल्ड प्रीमियम घी उन गायोंके दूध से बनाया जाता है जिन्हें प्यार से पाला जाता है और प्राकृतिक पौष्टिक चारा खिलाया जाता है। क्योंकि यह वैज्ञानिक साबित हुआ है कि अच्छे से पाला गया पशु पौष्टिक दूध देता हैं और यही कारण है कि यह वास्तु गोल्ड प्रीमियम घी दूसरों से अलग है।
वास्तु डेयरी का प्रीमियम घी मवेशियों के दूध से बना है। मवेशियों को प्राकृतिक घास, मूंगफली, चना और बिनोला सहित विभिन्न प्रकार का चारा दिया जाता है,इस तरह कैल्शियम समेत पशुओं की पोषण संबंधी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है।
श्री सुखाडिया ने अधिक जानकारी देते हुए कहा है कि उत्पाद का यूएसपी न केवल गुणवत्ता वाले कच्चे माल (दूध) का स्रोत है बल्कि घी के उत्पादन में एक अनोखी और अलग-अलग प्रकार की प्रक्रिया है। ” हमारे प्रीमियम घी उत्पादन प्रक्रिया में कम से कम 3.5 घंटे धीमी गती की आंच से बनाने का समावेश है। घर मे बना हुवा घी जैसा दानेदार निर्माण और मीठी सुगंध के लिए तापमान धीरे-धीरे बढ़ाया जाता है और घी का अंतिम उत्पाद भी एक समान लगातार स्वाद और गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए सुनिश्चित किया जाता है।
कंपनी के प्रीमियम घी की पूरी निर्माण और पैकेजिंग प्रक्रिया अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा आयोजित की जाती है। इससे यह पुष्टि की गई है कि यह वास्तु गोल्ड प्रीमियम घी कृत्रिम उत्पादकों से मुक्त है और यह मिलावट रहित है। वास्तु गोल्ड प्रीमियम घी 100% शुद्धता, आत्मविश्वास और स्वच्छता वादे के साथ पैक किया जाता है। चारे की चरण अवस्था से लेकर दुहने से लेकर घी बनाने और वितरण तक एक सरल और सर्वोत्तम तरीका विकसित किया गया है।
घी के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बात करते हुए श्री सुखाडिया ने कहा कि इस उत्पाद में जलनरोधी गुणों सहित कई स्वास्थ्य लाभ हैं और यह हेल्थी फेट का एक उत्कृष्ट स्रोत है। यह प्रतिरक्षा को भी बढ़ाता है और त्वचा और बालों को पोषण देता है। हम अपने ग्राहकों को एक स्वस्थ और गुणवत्तापूर्ण वास्तु गोल्ड प्रीमियम घी उत्पाद प्रदान करने के लिए इन सभी गुणों को खूबसूरती से पैक करते हैं।
वास्तु प्रीमियम घी के साथ,वास्तु डेयरी अगले पांच वर्षों में भारत की शीर्ष डेयरी कंपनी बनने के अपने लक्ष्य के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है।
वास्तु डेयरी ने वास्तु गोल्ड घी लॉन्च किया
JK Tyre net profit jumps 24% with higher operating margins
महिला दिवस पर 50 से अधिक प्रतिभाशाली महिलाएं सम्मानित
1.70 lakh milk farmers from Rajasthan seek CM’s intervention for their inclusion in the Mukhyamantri...
घूंघट से निकल कर अब घर चला रही हैं महिलाएं
Sensitizing Adolescent Deaf and Mute Girls: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Virtual Me...
एक दिवसीय कैम्पस भर्ती शिविर 13 को
Vedanta Udaipur World Music Festival and Hindustan Zinc Limited together launch the Vedanta Talent H...
ऐमरा द्वारा भारत के नंबर वन मोबाइल ब्रांड श्योमी को खुली चिट्ठी
महाराणा प्रताप की 484वीं जयन्ती पर डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया चित्रकारों का उत्साहवर्द्धन
नई जगुआर एक्सई भारत में लॉन्च, कीमत 44.98 लाख रुपये से शुरू
सनातन परंपरा और गांधीजी केवल भारत में ही हो सकते हैं : आरिफ मोहम्मद खान
आचार्य तुलसी का 109वाँ जन्मोत्सव मनाया