उदयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया रविवार को उदयपुर पहुंची और भाजपा नेताओं से अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के बाद उदयपुर में ही रात्रि विश्राम किया। सोमवार को वसुंधरा राजे ने फतहसागर झील के पास स्थिति नीलकंठ महादेव मंदिर में सावन महीने के चौथे सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि सावन का सोमवार है आपको भी दर्शन करना चाहिए। कामधाम पूरे टाइम नहीं होता, कभी-कभी दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लेना जरूरी है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली भी उपस्थित थे।