राजसमंद में वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के 100 बेड वाले कोविड फिल्ड हॉस्पीटल की सौगात

उदयपुर। ऐसे समय में, जब दुनिया के विशेषज्ञ कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में अपनी आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं, संभावित आने वाले खतरे से राहत एवं बचाव के लिये उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन, वेदांता हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं वाले वेदांता केयर्स फील्ड हॉस्पिटल के रूप में अनूठी पहल की गई है। डीएवी स्कूल के खेल मैदान में निर्मित इस 100 बेड वाले फिल्ड हॉस्पीटल का शुभारंभ राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने फिल्ड हॉस्पीटल का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। जिला कलेक्टरएवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने चिकित्सालय पट्टिका का अनावरण किया
कोरोना संक्रमित रोगियों की देखभाल के लिये निर्मित यह हॉस्पीटल एयरकंडीशन और आधुनिक सुविधाओं से लेस है। दरीबा स्थित डीएवी स्कूल के खेल मैदान में जर्मन तकनीक के लगभग 8000 वर्ग मीटर के एरिया में 2500 वर्गमीटर में बने एयरकंडीशन डोम में यह हॉस्पीटल स्थापित किया गया है। इसमें 20 बेड आसीयू और 80 बेड ऑक्सीजन सुविधा युक्त होंगे।
अरविंद पोसवाल ने कहा कि इस आपदा के समय में मैं वेदांता, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और हिंदुस्तान जिंक के रिकॉर्ड समय में 100 बेड का फील्ड हॉस्पीटल बनाने के प्रयासों की सराहना करता हूं। यह चिकित्सालय दरीबा के आसपास के सभी जिलों, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से समीप में स्थित होने से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अत्याधुनिक सुविधा में सभी बुनियादी और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं ताकि कोविड रोगियों का श्रेष्ठ उपचार सुनिश्चित किया जा सके। इस वेदांता केयर्स फील्ड हॉस्पीटल से हम महामारी की तीसरी लहर का सामना करने और उससे लड़ने के लिए तैयार हैं।
अरूण मिश्रा ने जिला कलेक्टर के निर्देशन में कोविड राहत एवं बचाव कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में सहयोग और मजबूती प्रदान करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, हम हिंदुस्तान जिंक में विभिन्न कोविड राहत उपायों के साथ संपूर्ण राजस्थान में राज्य सरकार और स्थानीय समुदायों का सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। यह पूरी तरह से सुसज्जित 100 मल्टी-बेड वाला फील्ड अस्पताल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मरीजों को और राहत देगा। यह अस्पताल हमारे ऑन-ग्राउंड अधिकारियों एवं टीम की दिन-रात की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने कम समय में इसे मूर्त रूप दिया। यह आधुनिक सुविधा युक्त हॉस्पीटल महामारी की संभावित तीसरी लहर में प्रभावी ईलाज संभव करने और अमूल्य जीवन को बचाने में सहायक होगा।
वेदांता सममूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि कोविड-19 ने देश भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और वेदांता समूह इस आपदा के समय में राष्ट्र के साथ एकजुट हैं। महामारी की तीसरी लहर की प्रबल संभावना के साथ, राजसमंद में हमारा अत्याधुनिक कोविड 19 फील्ड अस्पताल राजस्थान में रोगियों को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में सहायक होगा। हमने संक्रमण से प्रभावित लोगों को देखभाल प्रदान करने में केंद्र और राज्य सरकारों का सहयोग करने का संकल्प लिया है। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र और समुदाय के प्रयासों से, मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही इस संकट से उबरने में सक्षम होंगे।
हिन्दुस्तान जिं़क दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स के डायरेक्टर संजय खटोड़ ने फिल्ड हॉस्पीटल में दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन एवं समुदाय की हर संभव सहायता के लिये हिन्दुस्तान जिं़क सदैव कटिबद्ध है। समारोह के दौरान उपनिदेशक चिकित्सा विभाग उदयपुर, पंकज गौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमंद प्रकाशचंद्र शर्मा, उपखंड अधिकारी रेलमगरा मनसुखराम डामोर, बीडीओ रेलमगरा बीएल विश्नोई, थानाधिकारी रेलमगरा भरत योगी, बीएमओ डॉ राजेन्द्रप्रसाद शर्मा, हिन्दुस्तान जिं़क के वी जयरमन, दीपक सपोरी, अंजली अ्ययर, विनोद जांगीड, डॉ संजय मिश्रा, राजेन्द्र अग्रवाल, दीप्ती अग्रवाल सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद थे। हिन्दुस्तान जिं़क की हेड सीएसआर अनुपम निधी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts:

नव्या है इंदिरा आईवीएफ की पहली किलकारी

OYO rolls out discounts for students appearing for JEE, NEET and other State Examinations, sets up e...

फ्लिपकार्ट ने किया त्योंहारी सीज़न का आगाज़

आशा महिला दुग्ध उत्पादक संघ ‘डेरी नवाचार पुरस्कार’ से सम्मानित

Indira IVF’s 101st centre in a historical site, holds immense significance : Dr CP Joshi

देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता

आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत कर सुदृढ़ टीकाकरण अभियान की आवश्यकता : डॉ. रवि प्रकाश

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में वेदांता के हिन्दुस्तान जिंक स्टॉल को सभी ने सराहा

एमएमपीएस को "स्पेशल जूरी अवार्ड" तथा लगातार छठे वर्ष "बेस्ट स्कूल अवार्ड"

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में तम्बाकू मुक्ति केन्द्र की शुरूआत

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited sign an MoU with Maharana Pratap U...

Akshay Kumar’s Khel Khel Mein trailer released, Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur takes ce...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *