वीआईएफटी का राज्यस्तरीय अवार्ड समारोह सम्पन्न

सम्मान पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
उदयपुर।
दक्षिण राजस्थान के प्रतिष्ठित वीआईएफटी कॉलेज की ओर से राज्यस्तरीय पिम्स राजस्थान अकेडमिक अवार्ड में विद्यार्थी-शिक्षक सम्मान समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। समारोह में 400 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक, रैम्प वॉक कर दर्शकों को ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया। वीआईएफटी की ओर से अगले वर्ष राष्ट्रीय स्तर का आयोजन करने की योजना है।
संघ चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज में हुए पिम्स राजस्थान अकेडमिक अवार्ड में बारहवीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले तथा अंग्रेजी व गणित में 85 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सहित उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सहशैक्षणिक गतिविधियों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विलास जानवे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही वीआईएफ की यह पहल भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगी। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर श्रीनिवासन अय्यर ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों का नि:स्वार्थ भाव से भविष्य उज्ज्वल बनाने का प्रयास करते हैं उनका सम्मान करना सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में वीआईएफटी की डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता, प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल तथा स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा, जिन्होंने विद्याथियो को विभिन्न शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ. नरेंद्र गोयल एवं ज्योति कटारिया ने किया।

Related posts:

बिना ज्ञान के जीवन अन्धकारमयी होता है : आचार्य महाश्रमण

Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...

जिला जिम्नास्टिक्स संघ उदयपुर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में

पिम्स हॉस्पिटल में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया

सिटी पैलेस में मेवाड़ पेंटिंग्स पर न्यूयॉर्क की मरीना रूइज़ का विशेष व्याख्यान

गर्दन व पीठ की बड़ी लाइपोमा (गांठ) का सफल ऑपरेशन

डॉ दिनेश खराडी ने सम्भाला सीएमएचओ सिरोही का पदभार

मेवाड़ राजपरिवार के स्व. महाराज शत्रु दमन सिंह शिवरती द्वारा हस्तलिखित पुस्तक "साधक सोपान" का विमोचन

श्रीमाली समाज की डिजिटल क्रांति: एक क्लिक पर होगा 25000 समाजजनों का डेटा 

11 दिवसीय ओलंपिक फेस्टिवल का समापन

आदिकाल से ही मेवाड़ कलाओं का संरक्षक, पूर्वजों ने यहां की कलाओं-कलाकारों को आश्रय-प्रोत्साहन देने मे...