श्रीजी प्रभु की हवेली में गो.चि.श्री105 श्री विशाल बावा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

नाथद्वारा : पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के गोस्वामी तिलकायतश्री 108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमनजी) महाराजश्री के सुपुत्र युवाचार्य परचारक महाराज गो. चि.105 श्री विशालजी (श्री भूपेश कुमारजी) बावाश्री का जन्मोत्सव श्रीजी प्रभु की हवेली में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु को विशेष शृंगार धराया गया।
इस अवसर पर मुंबई में स्थित सांता क्रूज़ हवेली में श्री विशाल बावा का वैदिक विधि विधान से मार्कंडेय पूजन किया गया जिसमें अष्ट चिरंजीवी का पूजन किया जाता है जो वल्लभ कुल की सदियों से परंपरा रही है। प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में मोती महल चौक में तिलकायतश्री की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से कनक कमल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब वल्लभा द्वारा संयुक्त रूप से नगरवासियों एवं मंदिर सेवा वालों के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें सभी रोगों से संबंधित चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर उपचार किया। शिविर में लगभग 250 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं उनको चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई।
इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य ने सभी चिकित्सकों एवं मीडियाकर्मियों का ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। सेवा प्रदान करने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ बी. एल. जाट, प्रो डॉ लाखन पोसवाल, डॉ रमेश पटेल, डॉ अनिल शाह, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ गुंजन शर्मा, डॉ अर्पित शर्मा, डॉ प्रकाश चौधरी, डॉ के.के.शर्मा, डॉ हेमंत माली आदि ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर श्रीनाथजी के मुखिया प्रदीप सांचीहर, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, जमादार हर्ष सनाढ्य, परछना विभाग के मुखिया कृष्णकांत सनाढ्य, विजय गुर्जर, लायंस क्लब वल्लभा के सदस्य कोमल पालीवाल, सीए धर्मेंद्र व्यास, विजय सिसोदिया, गोविंद सनाढ्य, पंकज छापरवाल, तेजस राठी आदि ने चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं दी ।

Related posts:

फील्ड क्लब का क्रिकेट कार्निवल 29 से, हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

शिल्पग्राम उत्सव 2025 का राज्यपाल बागडे व अतिथियों ने नगाड़ा बजाकर किया आगाज

ड्यू एरिना के साथ जुड़े 1.5 मिलियन गेमर्स

JK Tyre ties up with IFC for India’s First Tyre Industry Sustainability-Linked Loan

ओसवाल संदेश का लोकार्पण

हम हैं भारत के भाग्य विधाता

सामर होंगे भाजपा से लोकसभा संयोजक

TAFE cultivates 100,000 acres free for small farmers during COVID-19

उदयपुर में आज 157 संक्रमित आये, मृतकों की संख्या अब घटने लगी

उदयपुर मीडिया अवार्ड 2023 का रंगारंग आयोजन

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया महाराणा स्वरूपसिंहकालीन हकीकत बहिडाें का विमोचन