आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यशाला

उदयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार मंगलवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में जिला परिषद सीईओ एवं जिला स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ के मार्गदर्शनएवं स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी एवं आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यशाला हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमबी हॉस्पीटल अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने की।
स्वीप सेल उदयपुर के जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग ने मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत परिचय के साथ की। उन्होंने कहा कि समाज चिकित्सकों की बात ज्यादा सुनता है। उन्होंने अपील की कि सभी चिकित्सक अवश्य मतदान करें एवं समाज जनों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें। सीईओ श्रीमती राठौड़ ने समस्त ऐप जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप, सी विजिल आदि के बारे में जानकारी देते हुए मतदान के प्रति अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। सहप्रभारी शर्मा ने भी सभी ऐप का वर्णन करते हुए सभी को अंत में लाइव वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाया एवं नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया। सभागार में लगभग 350 चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद था।
इसी प्रकार भूपाल नोबल्स महाविद्यालय के कुम्भा सभागार में डीन रेणु राठौड एवं ईएलसी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंह भाटी के सहयोग से विज्ञान संकाय के लगभग 300 छात्राओं को स्वीप कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह राठौड, हितेंद्र सोनी एवं दिग्विजय सिंह ने वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवा कर नया रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रशिक्षण दिया। सभी छात्र-छात्राओं को सक्षम ऐप, टोल फ्री नंबर 1950, सी विजील अप आदि के बारे में जानकारी दी। दोपहर पश्चात जिला परिषद के सीईओ कक्ष में समस्त जिला स्वीप समन्वयकों को विधानसभा के अनुसार, विभिन्न कन्वर्जिंग डिपार्टमेंट के अनुसार, विभिन्न संगठनों, राजकीय एवं गैर राजकीय कार्यालय आदि में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। आगामी दिवसों में की जाने वाली स्वीप गतिविधियों की योजना एवं कार्य वितरण पर प्रकाश डाला। मीटिंग में जिला स्वीप समन्व्यक डॉ देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ , हितेंद्र सोनी,  दिग्विजय सिंह शक्तावत, मनीष जोशी, भाविक व्यास, नरेश सुहालका एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी सोनम कंवर उपस्थित थे।

Related posts:

IFC Extends US$500 Million to HDFC Bank to Ramp Up Microloans to Underserved Women Borrowers in Indi...

ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS

राज्य सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर: मुख्यमंत्री

एमबी चिकित्सालय में आईसीडी पर हुई कार्यशाला

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कल

अब बच्चे, किशोर, वयस्क और पेशेवर कामगार उदयपुर में ही सीख सकेंगे फ्रेंच भाषा, प्रमाण-पत्र भी मिलेगा 

Indira IVF to Train India’s Talent in Reproductive Medicine with NBE Accreditation

केंदीय मंत्री प्रो. बघेल और डॉ. मेवाड़ के बीच विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा

डॉ. लक्ष्यराज सिंह की महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात 

मेवाड़ आरंभकाल से ही धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा : लक्ष्यराजसिंह मेव...

रामदेव खाद्य उत्पाद ने अपने खुदरा विक्रेताओं के लिए डबल धमाके की घोषणा की

33वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह में हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को 19 पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *