उदयपुर। शहर में आज तडक़े बारिश का दौर जारी है। कभी तेज को कभी धीमी बारिश के बीच जिले में बारिश का दौर जारी है। बुधवार सुबह की बारिश से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर पानी भरने से करीब 6 घंटे तक जाम लग गया। हाइवे पर कई जगह पहाड़ी क्षेत्र से पत्थर और मलबा भी गिरा है।
उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर सुबह से हो रही बारिश के बाद पानी भरने से जाम लग गया। उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र के पीपली-ए में सुबह करीब 7 बजे से जाम लगा जिससे वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई और यात्री परेशान हो गए। अहमदाबाद से आने वाली लेन और उदयपुर से जाने वाली लेन दोनों तरफ यातायात बाधित हो गई थी। परसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच जाम खुलवाया। हाइवे पर यात्री अपने वाहनों से उतरकर पैदल ही आगे बढऩे लगे साथ में बच्चे भी परेशान हो गए। हाइवे पर पानी खाली होने के बाद दोपहर करीब सवा एक बजे जाकर जाम खुला लेकिन तब भी एक-एक गाड़ी निकाली जा रही थी।