अपने जीवन में हम सब हैं सुपरस्टार्स : डॉ. अग्रवाल

  • रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा का आयोजन-

उदयपुर, 21 मार्च। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-3054 डॉ. राजेश अग्रवाल कहा कि अपनी लीडरशिप को हमेशा रोटेट करते रहिये ताकि आपके साथ ही दूसरों को भी सीखने का अवसर मिल सके। इससे आपको डायवर्सिटी में जीने का मौका मिलेगा। डायवर्सिटी ही रोटरी क्लब की ब्यूटी है। जो आपके अलाइनमेंट में नहीं है, उसको भी अवसर दीजिए। इंसान में बहुत ज्यादा पोटेंशियल होता है, उसे अपनी शक्तियों को पहचान कर दूसरों को लीड करने का चांस मिस नहीं करना चाहिए। अपाच्र्यूनिटी से भागें नहीं, स्वीकार करें, यह मत भूलिये कि हम सब सुरपस्टार्स हैं। उन्होंने रोटरी-एन अमेजिंग वल्र्ड प्रजेंटेशन के माध्यम से रोटरी के विभिन्न सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
यह विचार उन्होंने रविवार को रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की ओर से रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3054 के तत्वावधान में उदयपुर के लाभगढ़ पैलेस रिसोर्ट में रविवार को संपन्न हुई दो दिवसीय ‘संगिनी-कॉन्फेंस फ़ॉर वीमेन’ के समापन समारोह में व्यक्त किए।
प्रवक्ता सुषमा कुमावत ने बताया कि संगीनी कॉन्फ्रेंस में दो दिन तक महिला सशक्तीकरण की विभिन्न थीम्स पर कई ज्ञानवर्धक आयोजन हुए। संगीनी कार्यक्रम की चेयरमैन मधु सरीन, आयोजन सचिव प्रीति सोगाणी, रोटरी क्लब मीरा की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, सचिव संगीता मूंदरा की विशेष उपस्थिति में आयोजन हुआ। प्रीति सोगाणी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा क्लब का सेवा कार्य से जुड़ा क्लब का दुनिया का सबसे बड़ा महिला संगठन है। मधु सरीन ने बताया कि इंटरेक्टिव सेशंस में प्रतिभागियों ने मोटीवेशनल स्पीकर्स से मन की बातें शेयर कीं तथा बदले में उन्हें कई बेहतरीन, जीवनउपयोगी सुझाव मिले। सोनल पटेल ने अपने एक्सीरियंस शेयर किए तो क्लब अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुंडिया धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि आभार वंदना अग्रवाल ने जताया। शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रंग जमाया। इस अवसर पर विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
अपना रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में मत दीजिए : आसमानी सुर्वे
अंतर्राष्ट्रीय इम्पीरिकल कोच और मैनेजमेंट ट्रेनर आसमानी सुर्वे ने कहा कि अपने इमोशन को मैनेज करना सीखिये। जिंदगी में कुछ चीजें जैसी हैं, वैसी ही उन्हें स्वीकार करना सीखिये। परिस्थितियों से हारें या घबराएं नहीं, उनका डटकर मुकाबला करें, खुद को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर फोकस करें। अपना रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में मत दीजिए, अपनी तकदीर खुद लिखिये।
पनी हिचक मिटाइये और श्रेष्ठतम रूप सामने लाइये : डॉ. अनुराधा
‘बी ए लीडर सेशन’ में अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेशनल स्पीकर डॉ. अनुराधा टोते ने प्रतिभागी महिलाओं से कहा कि सभी गुण आपमें समाहित हैं। बस उन्हें सही रूप में बाहर लाइये। अपनी हिचक को मिटाइये, अपना श्रेष्ठ और उसके बाद सर्वश्रेष्ठ रूप सामने लाकर निरंतर सफलता प्राप्त कीजिए। महिलाएं ज्यादा अच्छी लीडर्स होती हैं क्योंकि वे अपने कार्यक्षेत्र में पुरुषों से ज्यादा फ्लेक्सिबल होती हैं। ज्यादा को-ऑपरेटिव होती और फोकस्ड होती हैं। उन्होंने गर्म पानी चेलेंज का उदाहरण देते हुए कहा कि टी-बैग अकेला कुछ नहीं कर सकता। उसके लिए पानी गर्म होना चाहिए और टी-बैग के अंदर के सभी तत्व सही अनुपात में होने चाहिए, तभी शानदार चाय बनेगी। टी बैग में भी एडजेस्ट करने वाले छिद्र होने चाहिए चाय की योग्यता बाहर आ सकी। इसी प्रकार हमारा जीवन होना चाहिए। जब भी कोई अच्छी अपोच्र्यूनिटी मिले, हमें अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचान कर उनका भरपूर उपयोग करते हुए उसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। असमानी सुर्वे ने दूसरे सत्र में ‘वर्कलाइफ बैलेंस’ पर मोटीवेशनल स्पीच देते हुए महिलाओं को अपनी वर्कलाइफ को बैलेंस करने के कई मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि घर और बाहर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए कई बार हम मानसिक रूप से मुश्किलों में पड़ जाते हैं कि आगे कैसे बढ़ें। ऐसे में आप दोनों पर फोकस करें। परिवार वालों से लगातार बातचीत करते हुए व उन्हें विश्वास में लेते हुए समस्याओं के हल निकालें। जो जैसा है उसको वैसा ही स्वीकार करना सीखें।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आयोजित शिक्षण शिविर में 4 हजार से अधिक छात्र छात्रांए लाभान्वित
Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award
नितिज मुर्डिया नेशननल एआरटी और सरोगेसी बोर्ड के सदस्य नियुक्त
प्रकटेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शोभायात्रा एवं कलशयात्रा का आयोजन
Hindustan Zinc ‘Investing in our Planet’ for a sustainable future
अशोक लेलैंड की नवीनतम रेंज ‘एवीटीआर’ उदयपुर के ग्राहकों को डीलिवर
मुख्यमंत्री ने वागड़-मेवाड़ के लिए की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
पल्स कैंडी का जायकेदार फ्लेवर अब आया पल्स शॉट्स में !
नवाचारों को बढ़ावा देने, पेटेन्ट्स, तकनीक व्यावसायीकरण में एमपीयूएटी प्रदेश में सिरमौर : डॉ. कर्नाटक
उदयपुर के शेफ भाविन ने देश-दुनिया तक पहुंचाया मेवाड़ी व्यंजनों का जायका
जिंक फुटबॉल अकादमी ने साल 2022 का किया शानदार आगाज
नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *