200 नव आगन्तुक एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों का स्वागत एवं वाइट कोट सेरेमनी

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, उमरड़ा में नये एम.बी.बी.एस. विद्यार्थी 2024 का प्रेरण कार्यक्रम और वाइट कोट समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। पेसिफिक इंस्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में अभी तक 150 एम.बी.बी.एस. विद्यार्थी प्रतिवर्ष भर्ती होते थे। इस वर्ष एन.एम.सी. द्वारा एम.बी.बी.एस. में 200 सीटे दी गयी है। यह संस्थान के लिये गर्व का विषय है। संस्थान में उपलब्ध बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर एवं स्टाफ के कारण इस वर्ष स्नातकोत्तर (एम.डी./एम.एस.) विषयों मे भी सीटों की अभीवृद्धि दी गयी है। पहले 67 पी.जी. विद्यार्थी प्रतिवर्ष प्रवेश लेते थे। इस वर्ष 158 पी.जी. विद्यार्थियों के लिये एन.एम.सी. ने सहमति पत्र प्रदान की है। समारोह में 200 नये एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
संस्था के चेयरमैन आशीष अग्रवाल एवं श्रीमती शीतल अग्रवाल ने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति डॉ. प्रशांत नाहर ने विद्यार्थियों को वाइट कोट के महत्व के बारे में समझाया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश गोयल ने हिप्पोक्रेटिक ओथ की शपथ दिलाई कि वे पूरी निष्ठा, समर्पण मेहनत से रोगियों की देखभाल बिना किसी भेदभाव के करेगें, चिकित्सा के समय प्राप्त रोगी से संबधित समस्त जानकारी गोपनीय रखंेगे। सभी विद्यार्थियों ने शपथपूर्वक प्रण किया कि वे आजीवन समस्त नवीन अनुसंधान के अनुसार रोगियों को सेवा प्रदान करेंगे, रोगियों को कभी ऐसी दवा/चिकित्सा उपलब्ध नही करवायेंगे जो उनको किसी प्रकार का नुकसान पहुंचा सकें। उन्हें यह भी शपथ दिलाई गयी कि आवश्यक होने पर अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी परामर्श लेंगे।
अधीक्षक डॉ. सरीता क्रान्त ने चिकित्सा नैतिकता का विशलेषण किया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र जैन, लैब डायरेक्टर डॉ. चांदरा माथुर, सीनियर प्रोफेसर डॉ. बी.एल. कुमार एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ. कमलेश शेखावत उपस्थित रहे। फोरेंसिक मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. प्रणव कुमार ने अतिथियों का हर्षोल्लास से स्वागत किया।
इसी क्रम मंे राष्ट्रीय खेल सप्ताह कार्यक्रम के विजेताओं को आशीष अग्रवाल, डॉ. प्रशांत नाहर एवं डॉ. सुरेश गोयल ने पुरस्कृत किया। अकादामिक निदेशक डॉ. दिलीप कुमार पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन अकादामिक टीम, एम.बी.बी.एस. छात्रा खुशी वशिष्ट, संजना अग्रवाल एवं अन्य सहियोगी छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।

Related posts:

Akshay Kumar’s Khel Khel Mein trailer released, Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur takes ce...

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

हिंदुस्तान जिंक ने एशिया का पहला लो कार्बन ‘ग्रीन’ जिंक इकोजेन किया लॉन्च

Bhoomipoojan and Ground Breaking ceremony of pre-primary classes at DAV Zawar

जिले में प्रथम बार निराश्रित बालकों के लिए केरियर काउन्सलिंग शिविर

महादेव मंदिर और चारभुजानाथ मंदिर में दीप यज्ञ का आयोजन

पर्युषण महापर्व कल से

हरीसिंह खरवड़ इंटक के जिलाध्यक्ष नियुक्त

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

तनवीरसिंह कृष्णावत भाजपा छोड़ आप पार्टी में शामिल हुए

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन

सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *