बालगीत लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

उदयपुर : सलूम्बर की सलिला संस्था द्वारा हिंदी बाल साहित्य की विभिन्न विधाओं के लेखन को प्रोत्साहन देने और श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने हेतु विगत सात वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु वर्ष-2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाल साहित्यकारों से बालगीत विधा में मौलिक, अप्रकाशित एवं अप्रसारित प्रविष्टि 10 जनवरी 2025 तक आमंत्रित की गई है।
सलिला संस्था की अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु सीमा रखी गई है। इच्छुक बाल साहित्यकारों को दो बाल गीत ईमेल द्वारा भेजने होंगे। विषय मुक्त एवं बालमन को आकर्षित करने वाले छंदबद्ध बालगीतों का लेखन करें। बालगीत के मुखड़े के अलावा तीन अंतरे तक का बालगीत स्वीकार्य होगा। कुल 10 विजेता चुने जाएंगे जिन्हें समान राशि का ₹1000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रविष्टि भेजने के नियम :
● एक रचनाकार केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकता है जिसके अंतर्गत वह दो बालगीत भेज सकता हैं। प्रविष्टि का टेक्स्ट यूनिकोड के 16 फोंट की साइज का हो। ईमेल के साथ वर्ड या डॉक्यूमेंट की फाइल अटैच करनी है। हस्तलिखित या फोटो इमेज रचनाओं पर विचार करना संभव नहीं होगा।
●आलेख के साथ बाल साहित्यकार को अपने अग्रेषण पत्र में बालगीत का शीर्षक और मौलिक, अप्रकाशित होने की घोषणा के साथ अपना फोटो, आयु प्रमाण पत्र, संक्षिप्त परिचय (100 शब्दों में), पता और फोन नंबर का उल्लेख करना होगा। बालगीत पर अपना नाम और पता न लिखें।
●परिणाम जब तक घोषित न हो जाए, बालगीत को अन्यत्र प्रकाशन के लिए भेजना प्रतिबंधित रहेगा। बालगीत भेजने के लिए ईमेल आईडी- balsahitya1994salumber@gmail.com
सलिला संस्था की गौरवशाली परंपरा अनुसार विजेता साहित्यकारों को मानधन, प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक की प्रति सम्मान सहित प्रदान की जायेगी। चयनित पुरस्कृत बालगीत का कभी भी, किसी भी रूप में उपयोग करने, प्रकाशित या प्रसारित करने का अधिकार सलिला संस्था के पास सुरक्षित रहेगा।

Related posts:

स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर
शिविर में 160 यूनिट रक्तदान
गीतांजली यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन - 2024 का भव्य आयोजन
महावीर युवा मंच द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत
एससीईआरटी निदेशक ने किया डाइट का निरीक्षण
जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन पर कार्यशाला
उदयपुर के विवेक बंगाल में कांग्रेस के चुनाव कार्डिनेटर
कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर की वर्षाकालीन पिकनिक एवं वरिष्ठजन सम्मान का आयोजन
प्रधानमंत्री द्वारा फसलों की जलवायु अनुकूल किस्मों को देश को समर्पित
हिन्दुस्तान जिंक प्रधान कार्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित
नारायण सेवा का पांच दिवसीय राशन वितरण शिविर शुरू
सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का भव्य अभिनंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *