जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवताओं का निवास होता है : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

उदयपुर। पिछली सरकार के समय राजस्थान महिला अपराधों को लेकर बदनाम रहा। हमने हमारे संकल्प पत्र में कहा था कि महिला अपराध को लेकर कार्यवाही करेंगे। इस पर सरकार बनते ही हमने काम शुरू कर दिया। महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ रोकने के लिए रात को पेट्रोलिंग शुरू की। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कही। वे राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित महिला सम्मेलन में बोल रहे थे। समारोह में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यमंत्री मंजू बाघमार भी मौजूद रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कहा जाता था कि हर सफल पुरुष के पीछे महिला होती है। अब कहा जाना चाहिए कि हर सफल व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली महिला शक्ति होती है। इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आई हैं उन्हें नमस्कार करता हूं। उन्होंने कहा कि जहां नारियों का सम्मान होता है वहां हमेशा देवताओं का निवास होता है। हम पुरुष-स्त्री को रथ के दो पहिए के समान देखते हैं।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर रोडवेज बस में पैनिक बटन प्रोजेक्ट की शुरुआत की। यह प्रोजेक्ट 11 करोड़ का होगा। रोडवेज बसों में अब महिला या अन्य यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पैनिक बटन से मदद मिल सकेगी। वहीं बस की ऑनलाइन ट्रैकिंग भी हो सकेगी। इसके साथ ही महिला सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस ऐप भी लॉन्च किया।
कार्यक्रम में 45 लाख स्वयं सहायता समूह के लिए राजसखी पोर्टल, 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम, एक लाख नवीन लखपति दीदियों का सम्मान, आंगनबाड़ी केन्द्रों में दूध वितरण के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आंगनबाड़ी केंद्र, प्रत्येक ब्लॉक में एक आंगनबाड़ी को आदर्श आंगनबाड़ी, राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 योजनाओं का शुभारंभ किया। इसके अलावा महिला निधि बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपए का ऋण, 13.42 लाख महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 48 करोड़ रुपए, लाडो प्रोत्साहन योजना में 1 लाख लाभार्थियों को प्रथम किस्त के 2500 रुपए, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में 70 हजार महिलाओं को 1500 रुपए, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 करोड़ रुपए की योजनाओं में लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांरित की।

Related posts:

पीआईएमएस सिटी सेन्टर पर कोविड टीकाकरण व टेस्ट की शुरूआत

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक के देबारी स्थित जिंक कौशल केंद्र में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

ICMM CEO Rohitesh Dhawan Visits Hindustan Zinc, commends its Innovation and ESG Leadership

हिन्दुस्तान जिंक ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ऑटोमोटिव इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले लार्ज मेटल पो...

हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल जिंक कौशल केंद्र से प्रशिक्षित युवा अब विदेश में भी अवसर पाने में सफल

सात्विक खानपान से व्यवहार व विचार में शुद्धता  : प्रशांत

From Corrosion to Conservation: Hindustan Zinc’s Mission on World Heritage Day

Udaipur’s hairstylist Shweta Sha makes city proud, featuredamongst top 30 hairstylist nationally

हिंदी पखवाड़े में अखिल भारतीय साहित्य परिषद का आयोजन

अजय खतूरिया ने किया 61वीं बार रक्तदान

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित