अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन

उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में (वूमन अचीवर्स 2021) का भव्य आयोजन भैरवबाग में रविवार को आईएनआईएफडी की ओर से किया गया। कार्यक्रम के सहप्रायोजक जैन सोश्यल ग्रुप समता, आरबीएस फाउंडेशन एवं सृजन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फाइनेंस थे। कार्यक्रम में वन टू ऑल, सन कॉलेज, सृष्टि क्रियेशन एवं पार्श्वकल्ला पब्लिक रिलेशंस का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रागिनी शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि उदयपुर टेल्स की सुष्मिता सिंघा, विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता, अरूण मांडोत, मनीष कपूर, डॉ. सुभाष कोठारी एवं सुरेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात अलपेश लोढ़ा एवं प्राची मेहता ने फुलो के गुलदस्ते एवं मुमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में डॉ. सुभाष कोठारी ने सभी अतिथियों एवं विजेताओं का स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि सुष्मिता सिंघा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता ने महिलाओं के योगदान की सराहना की तथा वर्तमान परिपेक्ष में पुरूषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर हर क्षेत्र में उनके योगदान की महत्वता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने सम्मानित होने वाली महिलाओं के विशिष्ट कार्यो पर प्रकाश डाला तथा इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरतो पर बल दिया।
कार्यक्रम में डॉ. कल्पना शर्मा, श्रीमती भारती राज, अंजली दुबे, डॉ. सोनिया गुप्ता, सुरभि खत्री, डॉ. आभा गुप्ता, सुलोचना जैन, सरिता कपूर, सोनल शर्मा, नेहा कुमावत, गुनीत मोंगा भार्गव, स्वाति लोढ़ा, रिद्धिमा खमेसरा, भुवनेश्वरी शक्तावत, हरनीत कौर, ममता कपूर, डॉ. दिव्यानी कटारा, शिल्पा चुघ को सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर यंग इंटरप्रेन्योर अवार्ड प्रियंका अर्जुन को, इमर्जिंग टेलेंट ऑफ राजस्थान हिमानी बैरवा को, बिजनेस वूमन ऑफ द इयर पल्लवी बडज़ातिया को तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड राजेश्वरी नरेन्द्रन को दिया गया। कार्यक्रम में अंत में सन कॉलेज के निदेशक अरूण मांडोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें पाश्र्व कलाकार मुरली, हिमानी बैरवा तथा म्युजिक बैंड ने भी प्रस्तुति दी।

Related posts:

शिवर में 111 युनिट रक्त संग्रहित

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन शुरू

राजस्थान विद्यापीठ में दो दिवसीय 47 वें अखिल भारतीय लेखांकन सम्मेलन के महाकुंभ का आगाज

उपमुख्यमंत्री ने टीएडी की अमृत कलश योजना पोस्टर एवं आदित्री शैक्षणिक पंचांग का विमोचन किया

हिन्दुस्तान जिंक ने मेन्सट्रुअल हाइजीन डे पर बालक एवं बालिकाओं को किया जागरूक

गौतम को भाई गुलाब की खेती तो बाबूलाल मक्का की बुवाई से निहाल

निःशुल्क आक्सीजन सेवा शुरू

उदयपुर में परिषद बैठक का सफलतापूर्वक समापन

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari, Visits Nand Ghar in Jaipur,Commends its Holistic Develo...

राज्यपाल श्री कटारिया ने किया नेहरू गार्डन का निरीक्षण

आदर्श कोऑपरेटिव की बैठक संपन्न