ऑक्सीजन केअर सेंटर का शुभारंभ

उदयपुर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) उदयपुर के सौजन्य से शुक्रवार को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में ‘ऑक्सीजन केअर सेन्टर’ का शुभारंभ प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा किया गया। इसमें इमरजेंसी में आये हुए जरूरतमंद मरीजों को जरूरी इलाज ना मिलने तक वैकल्पिक रूप से ऑक्सिजन कान्सेनट्रेटर  (concentrator)  मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल के प्रोत्साहन व सहयोग से इस कार्य को जीतो उदयपुर अध्यक्ष राजकुमार सुराना और उनके सहयोगियों ने 3 घंटे के अति अल्पसमय में सम्पन्न कर दिया। इसके लिए कॉलेज व अस्पताल प्रशासन द्वारा उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की गई और इस सहयोग को मानवता की सेवा में मील का पत्थर बताया।
अध्यक्ष राजकुमार सुराना ने बताया कि जीतो उदयपुर बहुत जल्द महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में एक ऑक्सीजन ऑन व्हील प्रोजेक्ट भी शुरू करने जा रहा है जिसमें इमरजेंसी के बाहर एक बस में ऑक्सीजन कान्सेनट्रेटर  (concentrator) मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। इस दिशा में काफी तेजी से कार्य किया जा रहा हैं।
जीतो के मुख्य सचिव कमल नाहटा ने डॉ. लाखन पोसवाल, अस्पताल प्रशासन को भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और जीतो उदयपुर के एफसीपी सदस्य किशोर भाई चौकसी का भी आभार जताया जिन्होंने इस सेवा कार्य हेतु 5 ऑक्सीजन कान्सेनट्रेटर  (concentrator)  मशीनों का नया सहयोग दिया।

Related posts:

प्रकृति ही जीवन की पोषक : कैलाश मानव
नगर निगम ने पेरेंट्स प्लस परियोजना के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षण सामग्री (पीएसई-किट) कार्यशाला का आयो...
नारायण सेवा संस्थान द्वारा 35वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 27 को
सेवाभावी भंवरलाल पोरवाल का निधन
ताबीश की चिकित्सक बनने की तमन्ना
इंदिरा आईवीएफ ने आयोजित की पहली राष्ट्रीय 'रेप्रो क्विज'
आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर विशिष्ट सभा घोषित
निर्धन एवं विधवा महिलाओं को मासिक राशन वितरण
Hindustan Zinc& India’s First All Women Mine Rescue Team bags 2ndposition at International Mines...
Fino, the digital bank, provides passbook facility to customers in Rajasthan
पिम्स उमरड़ा में सीआरटी-डी मशीन लगाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *