जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में महिला दिवस मनाया

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक विभाग डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। प्रारंभ में संस्थान निदेशक प्रोफेसर मंजू मांडोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला I निदेशक महोदया ने बताया की आज समाज में बहुत सारी महिलाएं ऐसी है जो घर की जिम्मेवारी के साथ-साथ कई क्षेत्रों में भी देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा की यह विशेष दिन अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने व उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। साथ ही छात्राओं को सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया I सम्मानित विशिष्ठ अतिथि, शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. ज्योत्स्ना जैन ने कहा कि समाज में महिलाओं का दर्जा बहुत ऊंचा है एवं बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बताया की अगर एक बच्चा शिक्षित होता है तो एक ही परिवार शिक्षित होता है, लेकिन अगर एक लड़की को पढ़ाया जाता है तो उसकी सम्पूर्ण पीढ़ी शिक्षित होती है। उन्होंने नारी शक्ति को त्याग की मूर्ति बताया। इस दौरान विधार्थियों ने भी सुंदर चार्ट, कविताएं, आर्टिकल आदि पेश करके अपने विचार रखे। उपस्थित सम्मानित महिला अध्यापिकाओं, कार्यकर्ताओ, छात्राओ को उक्त दिवस पर उनकी हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुलसीदास की सराय के व्याख्याता श्री वीरेन्द्र सिंह चुण्डावत ने भी अपने विचारो से प्रेरित कियाI डॉ भारत सिंह देवड़ा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया, संचालन डॉ प्रदीप सिंह शक्तावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष श्रीमाली ने दियाI उक्त कार्यक्रम में, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. अरुण वैष्णव, डॉ. रीना मेनारिया, श्री दुर्गाशंकर, श्री मुकेश नाथ, श्री त्रिभुवन सिंह बमनिया, श्री मनोज यादव, रोशन गर्ग, युवराज सिंह उपस्थित थेI

Related posts:

आचार्य महाश्रमण युगप्रधान अलंकरण व षष्ठिपूर्ति समारोह कल

Hindustan Zinc ranks as the World’s Most Sustainable Metals & Mining company for the 2nd consecu...

वीआईएफटी में संविधान दिवस पर सेमीनार

महाराणा उदयसिंह द्वितीय की 501वीं जयन्ती मनाई

उदयपुर में गुरूवार को 932 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल समर कैम्प का समापन

पारस जे. के. हाॅस्पिटल में 2 साल के बच्चे का दुर्लभ हार्ट ऑपरेशन

संगोष्ठी में महाराणा संग्रामसिंह प्रथम कालीन ‘मेवाड़ साम्राज्य के महत्व’ और नवीन शोध पर व्याख्यान

नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप

PM Narendra Modi inaugurates Girnar Ropeway

सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

गंभीर रुमेटाइड गठिया रोग से पीडि़त 38 वर्षीय मरीज की सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *