जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में महिला दिवस मनाया

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक विभाग डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। प्रारंभ में संस्थान निदेशक प्रोफेसर मंजू मांडोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला I निदेशक महोदया ने बताया की आज समाज में बहुत सारी महिलाएं ऐसी है जो घर की जिम्मेवारी के साथ-साथ कई क्षेत्रों में भी देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा की यह विशेष दिन अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने व उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। साथ ही छात्राओं को सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया I सम्मानित विशिष्ठ अतिथि, शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. ज्योत्स्ना जैन ने कहा कि समाज में महिलाओं का दर्जा बहुत ऊंचा है एवं बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बताया की अगर एक बच्चा शिक्षित होता है तो एक ही परिवार शिक्षित होता है, लेकिन अगर एक लड़की को पढ़ाया जाता है तो उसकी सम्पूर्ण पीढ़ी शिक्षित होती है। उन्होंने नारी शक्ति को त्याग की मूर्ति बताया। इस दौरान विधार्थियों ने भी सुंदर चार्ट, कविताएं, आर्टिकल आदि पेश करके अपने विचार रखे। उपस्थित सम्मानित महिला अध्यापिकाओं, कार्यकर्ताओ, छात्राओ को उक्त दिवस पर उनकी हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तुलसीदास की सराय के व्याख्याता श्री वीरेन्द्र सिंह चुण्डावत ने भी अपने विचारो से प्रेरित कियाI डॉ भारत सिंह देवड़ा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया, संचालन डॉ प्रदीप सिंह शक्तावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनीष श्रीमाली ने दियाI उक्त कार्यक्रम में, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. भरत सुखवाल, डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. अरुण वैष्णव, डॉ. रीना मेनारिया, श्री दुर्गाशंकर, श्री मुकेश नाथ, श्री त्रिभुवन सिंह बमनिया, श्री मनोज यादव, रोशन गर्ग, युवराज सिंह उपस्थित थेI

Related posts:

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के आश्वासन पर माने साहित्य अकादमी के सेवानिवृत्त कर्मचारी

हिन्दुस्तान जिंक़ के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में लाभान्वित हो रहे 13000 विद्यार्थी

RCM’s Rupantaran Yatra receives overwhelming response in Udaipur

Vedanta’s Nand Ghar Joins Forces withJohn Snow Inc. (JSI) andRocket Learning to Transform Early Chil...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसान उत्पादक संगठन की आम सभा आयोजित

ताबीश की चिकित्सक बनने की तमन्ना

राजस्थानी के सुकवि माधव दरक नहीं रहे

प्रधानाचार्य सत्रारंभ वाकपीठ का शुभारंभ

हिंदुस्तान जिंक ने मात्र 1 वर्ष में 0.8 मिलियन गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत की

ICICI Bank stands in solidarity with Rajasthan Government to fight COVID-19 pandemic

Launching‘GrandContinent– A Luxury Collection’Udaipur: Redefining Luxury Hospitality

Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards