गांवों में रैगिंग के विरोध में बढ़ा आक्रोश

– बदमाश अपराधीयो को गिरफ्तारी की मांग~

ऋषभदेव। विप्र फाउण्डेशन के जिलामहामंत्री हनुमंत रावल के नेतृत्व में शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी ऋषभदेव को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र पत्रकार कॉलोनी डूंगरपुर निवासी प्रथम व्यास पुत्र दीपेन व्यास की रैगिंग करते हुए 48 डिग्री तापमान में धूप में खड़ा कर 350 उठक बैठक करवाई। प्रथम व्यास को हद से ज्यादा परेशान किया गया जिससे उसका स्वास्थ खराब हो गया और उसे अहमदाबाद में भर्ती करवाना पड़ा। प्रथम व्यास के लीवर और किडनी में इंफेक्शन हो गया और डायलिसिस की नौबत आ गई है।
ज्ञापन में बताया कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बंद है। इसके बावजुद ऐसे कृत्य मेडिकल कॉलेज में किये जा रहे है एवं एंटी रैगिंग टीम भी ऐसे कृत्य पर ध्यान नहीं दे रही। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन ने राज्य सरकार से मांग की कि प्रथम व्यास के सीनियर छात्र देवेन्द्र मीणा, अकिंत यादव, रविन्द्र कुलरिया, सुरजीत, विश्वेन्द्र धायल, सिद्वार्थ परिहार, अमन रागेरा व अन्य जो भी शामिल थे उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उनको दंडित किया जाये साथ ही प्रथम व्यास के इलाज में जो भी खर्च हुआ है उस परिवार को आर्थिक सहायता दी जावे।
ज्ञापन देने वालों में विप्र फाउण्डेशन के धीरज त्रिवेदी, गोपाललाल शर्मा, शिवनारायण त्रिवेदी, भानु रावल, सुरेश त्रिवेदी, हितेष मेहता, चन्द्रनारायण त्रिवेदी, नवीन रावल, उत्सव रावल, अनिल पण्डा, डॉ करूण सोमपुरा, मुकेश व्यास, डॉ नारायण व्यास, कमलेश रावल, विवेक रावल, जितेश सेवक, तरुण सोमपुरा, लक्ष्मी नारायण सेवक, पीयूष पण्डा, रमेश मेनारिया, प्रभुलाल त्रिवेदी, विजय पहाड़, प्रकाश रावल, विवेक शर्मा, राजेंद्र त्रिवेदी, दिनेश रावल, चंद्रप्रकाश त्रिवेदी सहित विप्र फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

राशन कीट वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम
इंदिरा आईवीएफ ने आयोजित की पहली राष्ट्रीय 'रेप्रो क्विज'
हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस
'घर-घर भोजन' की निःशुल्क सेवा शुरू
दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ का आयोजन 5 मार्च को
उदयपुर में कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू
गिर्वा और गोगुन्दा के दिव्यांगजन हुए लाभान्वित
‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ
फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग
जीआईए इंडिया ने उपभोक्ताओं के साथ ‘ 4Cs ऑफ डायमंड क्वालिटी’ को साझा किया
जावर के अंतिम गांव तक पहुंच रही है हिन्दुस्तान जिंक की मोबाइल हेल्थ वैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *