उदयपुर पुलिस की बडी कार्यवाही

– अनैतिक कार्य के लिये जबरदस्ती लाई गई 15 लड़कियों को रेस्क्यु कर पांच अभियुक्तों गिरफ्तार किया-
उदयपुर। शहर में होटलो एवं उपनगर क्षेत्र मे अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सभी थानाधिकारियों एवं जिला स्पेशल टीम को अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं धरपकड़ हेतु निर्देश दिये। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, पुलिस उप अधीक्षक नगर पूर्व छगन पुरोहित एवं गिर्वा वृत्ताधिकारी गजेन्द्र सिंह राव के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी, गोवर्धनविलास थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत व जिला स्पेशल टीम प्रभारी देवेन्द्र देवल के द्वारा कार्यवाही हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस थाना प्रतापनगर द्वारा ढिकली स्थित रूद्र विहार विला पर अवैध गतिविधियों के लिये दिल्ली से लायी गई तीन महिलाओं का रेस्क्यु कर दलाल सुनील कुमार पुत्र सतबीर यादव निवासी पहलवास, रेवाड़ी हरियाणा एवं तारक कीर्तनिया पुत्र श्री गोपाल कीर्तनिया तपस्ली निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन कालकाजी दक्षिणी दिल्ली को गिरफतार किया गया।
इसी तरह देबारी क्षेत्र स्थित डायमंड गेस्ट हाउस पर छापामार मध्यप्रदेश से अवैध गतिविधियों के लिये लायी गई दो महिलाओं का रेस्क्यु कर गेस्ट हाउस के संचालक मावराम पुत्र उदा पटेल निवासी कराकला बम्बोरा थाना कुराबड को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुराना आरटीओ रोड स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस पर छापामार कर मध्यप्रदेश एंव दिल्ली से झांसा देकर जबरन अवैध गतिविधियों के लिये लायी गई चार महिलाओं का रेस्क्यु कर गेस्ट हाउस संचालक महेन्द्र पुत्र केवाजी पटेल निवासी गिंगला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना गोवर्धनविलास द्वारा बलिचा स्थित होटल सिटी प्राईड पर होटल के काउंटर पर बैठे व्यक्ति का नाम पता-पूछा तो उसने अपना नाम अशोक कलाल पुत्र देवीलाल निवासी करावली जिला सलूम्बर होना व होटल के सचांलक का नाम जयेश पाटीदार व जगदीश पटेल बताया। पुलिस टीम द्वारा होटल के पीछे वाले हॉल मे बैठी छह लड़कियों का नाम-पता पूछा व यहां पर आने का कारण पूछा तो सभी ने बताया की जगदीश व जयेश द्वारा बाहरी लड़कियों को इवेंट में काम दिलाने का झांसा देकर उदयपुर बुलाते है तथा उनको अधिक पैसो का लालच देकर देह व्यापार के धन्धे में लगा देते हैं। इस पर प्रकरण दर्ज कर अशोक कलाल को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त जगदीश व जयेश की तलाश जारी है।

Related posts:

श्रीमाली समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने किया पदभार ग्रहण

अरुण मिश्रा हिन्दुस्तान जि़ंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक़ देबारी में सखी उत्सव आयोजित

विश्व जनजाति दिवस पर उदयपुर को मिलेगी सौगात

भंवर हरितराजसिंह मेवाड़ ने अश्व पूजन की प्राचीन परम्परा का निर्वहन किया 

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ओरडी में आरओ प्लांट और डबोक में वाटर एटीएम का उद्घाटन

आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया

DS Group recognized for the Water Conservation initiative at Rajasthan

एनएसएस में झण्डारोहण

स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक सम्मानों में विद्यार्थी वर्ग की प्रविष्टियां आमंत्रित

आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *