उदयपुर। वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी व मास कम्युनिकेशन में शुक्रवार को रज शिल्पांकन पर कार्यशाला का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। स्क्लपचर आर्टिस्ट हंसराज चित्रभूमि, डॉ. निर्मल यादव और कई ख्यातनाम कलाकारों ने कार्यशाला में अपनी अविस्मरणीय कला का प्रदर्शन कर छात्रों को मार्गदर्शन दिया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढक़र भागीदारी दी। संस्थान निदेशक डॉ. रिमझिम गुप्ता ने बताया कि यह सिर्फ एक कार्यशाला ही नहीं बल्कि कई ख्यातनाम कलाकारों का महासंगम था। इस दौरान छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रज शिल्पांकन पर कार्यशाला आयोजित
