विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो

संभागीय आयुक्त, कलक्टर व विधायकगण ने पूजा अर्चना कर खोले गेट, नजारा देखने उमड़ पड़ा शहर
उदयपुर ।
शहर की शान विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील लबालब होकर ओवरफ्लो हो गई। गणेश चतुर्थी की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, युडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपालसिंह आदि ने हजारों शहरवासियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर फतहसागर के गेट खोले। इसके साथ ही समूचा उदयपुर खुशी से झूम उठा। पाल पर मौजूद लोगों ने जयकारे लगाकर खुशी व्यक्त की।


उदयपुर में गत दिनों हुई लगातार बारिश से झीलों में तेजी से पानी की आवक हो रही है। फतहसागर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। मंगलवार सुबह तक झील का जलस्तर 13 फीट की कुल क्षमता के मुकाबले 12 फीट 2 इंच तथा दोपहर तक 12 फीट 10 इंच तक पहुंच गया। इस पर जल संसाधन विभाग के अधिकरियों ने शाम 4 बजे गेट खोलना प्रस्तावित किया। निर्धारित समय से ठीक पहले आमजन को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने डाउन स्ट्रीम का जायजा लिया, ताकि पानी के बहाव से जनहानि नहीं हो। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की। जिला कलक्टर ने श्रीफल वधेर कर जल देवता को पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात एक-एक करके फतहसागर के 4 गेट खोले गए। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज जैन सहित प्रशासन, युडीए, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
गेट खुलने के साथ ही रपट पर जलराशि बहना शुरू हो गई। यह देखकर लोगों का उत्साह दुगुना हो गया। आमजन व पर्यटकों ने जयकारे लगाकर स्वागत किया। पाल पर लोगों का जमघट लगा रहा। लोगों ने सेल्फी लेकर तथा रिल्स बनाकर इंजॉय किया।
विधायक श्री जैन एवं श्री मीणा सहित संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने शहर की सभी झीलों सहित बांध-तालाबों के लबालब होने पर जिलेवासियों को बधाई दी।साथ ही जल स्रोतों के आसपास भ्रमण के दौरान सावधानी बरतने की भी अपील की, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो।
बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही फतहसागर झील के गेट खुलने का शहरवासियों को इंतजार रहता है। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में करीब 13 दिन पहले झील ओवरफ्लो हुई। पिछले साल 7 सितम्बर 2024 को गणेश चतुर्थी के दिन फतहसागर के गेट खोले गए थे।

Related posts:

इंटर स्कूल मिनी मैराथन प्रतियोगिता 9 नवंबर को

Hindustan Zinc Deepens Partnership with GreenLine Mobility to deploy EV and LNG Trucks for Green Log...

सिटी पैलेस म्यूज़ियम, उदयपुर में हुई ‘झरोखा पेंटिंग वर्कशॉप’

संतों का आध्यात्मिक मिलन एवं मंगल भावना समारोह

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में आरजीएचएस के अंतर्गत कैशलेस उपचार

पारस जे. के. हॉस्पिटल में चेहरे मेे झटके आने व दर्द होने की अनोखी बीमारी का उपचार

पांच कोरोना संक्रमित और मिले

जाॅब फेेयर में जिंक कौशल केन्द्रों में प्रशिक्षित 200 से अधिक युवा लाभान्वित

Indira IVF Joins Forces with Srishti Hospital to Expand Fertility Services in Puducherry

“हिन्दुस्तान जिंक की सखी महिलाएं अब डिजिटल”

ग्रेनाइट की जोखिम भरी पहाड़ियों पर नजर आए तेंदुए

नवीन डिविडिंग मशीन का लोकार्पण