हिन्दुस्तान जिंक ने टीईआरआई के साथ मिलकर पारिस्थितिकीय बहाली को दुगुना कर 13 हेक्टेयर में किया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर में दूसरे चरण के तहत 7 हेक्टेयर और भूमि की बहाली का कार्य पूरा
आईयूसीएन के साथ साझेदारी में सभी साइट पर नो नेट लॉस के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए जैव विविधता प्रबंधन योजनाएं विकसित की गईं
उदयपुर।
भारत की एकमात्र और दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने अपनी सस्टेनेबिलिटी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टीईआरआई) के सहयोग से शुरू की गई अपनी बहाली परियोजना के दूसरे चरण के तहत 7 हेक्टेयर भूमि को सफलतापूर्वक बदल दिया है। कंपनी ने जेरोफिक्स यार्ड बहाली का दूसरा चरण अगस्त 2024 में शुरू किया था।
एसएंडपी ग्लोबल सीएसए 2024 के अनुसार दुनिया की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने पहले चरण में 6 हेक्टेयर और दूसरे चरण में 7 हेक्टेयर, कुल 13 हेक्टेयर जेरोफिक्स-युक्त औद्योगिक बंजर भूमि को दुनिया के सबसे बड़े एकिकृत जिंक-लेड स्मेल्टर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर में उन्नत माइकोराइजा तकनीक का उपयोग कर सघन हरित क्षेत्र में बदल दिया है।
हिंदुस्तान जिंक ने इस कठिन इलाके में पौधों की जड़ों और कवक के बीच सहजीवी संबंध को बढ़ावा देने वाली माइकोराइजा तकनीक का लाभ उठाते हुए, वनस्पति को पनपने में सक्षम बनाया है। पहले चरण में 6.25 हेक्टेयर को सफलतापूर्वक बदलने के बाद, जहां 11,000 से अधिक देशी पौधे लगाए गए थे, कंपनी ने अब 7 और हेक्टेयर में 15 हजार अतिरिक्त देशी पौधों के पौधे लगाकर उच्च घनत्व वाला, आत्मनिर्भर पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है।
अपनी व्यापक बहाली रणनीति के हिस्से के रूप में, कंपनी ने राजस्थान में कई परिचालन स्थानों पर हाइड्रोसीडिंग की, जिसमें देशी पेड़ों और झाड़ियों के बीजों का एक समृद्ध मिश्रण शामिल था, जिसमें शीशम, डालबर्गिया लैटिफोलिया, बबूल, खैर और करंज, साथ ही घास की स्थानीय किस्में जैसे कि बारहमासी राई और बरमूडा और जैव विविधता और जमीन के आवरण की मजबूती बढ़ाने के लिए छोटी झाड़ियों के बीज जैसे कि कालमेघ और अश्वगंधा का भी उपयोग किया गया।
इस अवसर पर, हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक में, हम मानते हैं कि औद्योगिक नेतृत्व को पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ चलना चाहिए। विरासत में मिली औद्योगिक भूमि को हरे-भरे पारिस्थितिकी तंत्र में बदलना भविष्य के लिए खनन की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है एक ऐसा खनन जो पुनर्जीवित करता है। विज्ञान-समर्थित बहाली, देशी वनीकरण और रणनीतिक जैव विविधता योजना के माध्यम से, हम न केवल अपने परिचालन के आसपास पारिस्थितिक मजबूती बना रहे हैं, बल्कि भारत के पर्यावरणीय लक्ष्यों और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों जैसे वैश्विक मानकों में भी सार्थक योगदान दे रहे हैं।
इस बड़े पैमाने पर हरित पट्टी के प्रयास के पूरक के रूप में, हिन्दुस्तान जिंत्रक ने अपने परिचालन में मियावाकी वनीकरण विधि को भी अपनाया है। पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली में तेजी लाने की अपनी क्षमता के लिए जानी जाने वाली यह विधि पौधे की वृद्धि को 10 गुना तेज करती है और पारंपरिक तरीकों की तुलना में 30 गुना घने वृक्षारोपण का परिणाम देती है। इसमें दर्जनों देशी प्रजातियों को एक साथ रोपण करना शामिल है, जिससे केवल तीन वर्षों के भीतर एक आत्मनिर्भर जंगल बन जाता है। ये जंगल कार्बन अवशोषण को काफी बढ़ावा देते हैं और स्थानीय जैव विविधता का समर्थन करते हैं।
मियावाकी विधि के कार्यान्वयन के माध्यम से, हिन्दुस्तान जिंक ने देबारी, दरीबा और चंदेरिया इकाइयों में 2.4 हेक्टेयर भूमि को बदल दिया है, जिसमें 65 से अधिक देशी प्रजातियों के 32,500 पौधे लगाए गए हैं। सबसे हाल ही में राजस्थान के कायड़ खदान में 1000 वर्ग मीटर के मियावाकी जंगल को शामिल किया गया है, जिससे कंपनी के पारिस्थितिक बहाली के प्रयासों को और मजबूत किया गया है।
इसके समानांतर, हिन्दुस्तान जिंक अपनी मुख्य व्यवसाय योजना में प्रकृति-सकारात्मक रणनीतियों को एकीकृत करना जारी रखे हुए है। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के साथ अपनी तीन साल की साझेदारी के हिस्से के रूप में, कंपनी ने अपनी सभी परिचालन इकाइयों के लिए साइट-विशिष्ट जैव विविधता प्रबंधन योजनाएं सफलतापूर्वक विकसित की हैं। ये योजनाएं वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप जैव विविधता संरक्षण, पारिस्थितिकी तंत्र बहाली और मेरा बंद करने की योजना का मार्गदर्शन करती हैं।
हिन्दुस्तान जिंक ने हाल ही में उदयपुर के वन विभाग के साथ बागदरा मगरमच्छ संरक्षण रिजर्व को पुनर्जीवित करने के लिए एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए हैं। 5 करोड़ रुपये के निवेश के साथ, यह पहल पारिस्थितिक बहाली के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसका उद्देश्य लगभग 400 हेक्टेयर के रिजर्व को मगरमच्छों के लिए संपन्न आवास में बदलना है।
ये पहल हिन्दुस्तान जिंक के व्यापक ईएसजी एजेंडे के अनुरूप हैं, जिसमें भूमि बहाली, जल प्रबंधन, जिम्मेदार खनन और जैव विविधता संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। कंपनी प्रकृति जोखिम प्रकटीकरण में भी भारतीय उद्योग का नेतृत्व करती है, इस क्षेत्र में टास्कफोर्स ऑन नेचर-रिलेटेड फाइनेंशियल डिस्क्लोजर रिपोर्ट जारी करने वाली पहली कंपनी बन गई है। इस साल की शुरुआत में, हिन्दुस्तान जिंत्रक ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया और वर्ष 2025 में अपनी व्यावसायिक इकाइयों में 1.5 लाख से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया, जिससे अपने परिचालन और उससे आगे पर्यावरणीय प्रबंधन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया। विशेष रूप से, हिन्दुस्तान जिंक मेटल और माइनिंग क्षेत्र में पहली भारतीय कंपनी है जिसने महत्वाकांक्षी 1.5 डिग्री सेल्सियस वैश्विक वार्मिंग सीमा के अनुरूप मान्य विज्ञान-आधारित लक्ष्य पहल लक्ष्य हासिल किए। सस्टनेबिलिटी के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को और स्थापित करते हुए, कंपनी का व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो पर्यावरण उत्पाद घोषणा सत्यापित है, जिससे उत्पाद के पर्यावरणीय फुटप्रिन्ट पर तुलनीय डेटा प्रदान किया जा रहा है।

Related posts:

’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’

शत प्रतिशत हरित ऊर्जा से संचालित होगा वेदांता, हिन्दुस्तान जिंक का पंतनगर मेटल प्लांट

संक्रांति पर ग्रामीण बच्चों को बेट, गेंदें, टॉफियां वितरित

डॉ. महेन्द्र भानावत को मारवाड़ रत्न समान

सिटी पैलेस: डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने गद्दी उत्सव के बाद अब नवरात्रि में सनातन संस्कृति के प्रतीक अ...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जनहित के साथ ही रक्तदान जैसे पुनीत कार्य अनुकरणीय : ताराचंद मीणा

नारायण सेवा संस्थान का 38वां निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह 28-29 को 

लॉकडाउन से प्रभावित 51 परिवारों को राशन वितरण

निर्जरा भावना, बोद्धि दुर्लभ भावना, धर्म भावना तथा लोक भावना पर कार्यशाला

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का भव्य प्रथम दीक्षांत समारोह

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने एफडीसीआई के साथ द शोकेस के दूसरे एडिशन से उठाया पर्दा

विद्यापीठ के चंद्रेश छतलानी का सातवाँ रिकॉर्ड