युवा क्रान्ति संगठन के युवा भी सेवा कार्य में आगे आए

उदयपुर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा किये गये लॉकडाउन से उत्पन्न संकट मे ज़रूरतमन्द एवं असहाय लोगों के प्रतिदिन 2000 से अधिक भोजन पेकेट का वितरण का कार्य किया जा रहा है।

युवा क्रान्ति के संस्थापक आकाश वागरेचा ने बताया कि यह वितरण वार्ड 66, 67, अलीपुरा कच्ची बस्‍ती, कृष्णपुरा बस्ती, न्युभोपालपुरा, सोभागपुरा 100 फ़िट रोड, भीलुराणा कोलोनी, मठ मादडी, बेदला, शास्त्रीसर्कल, मल्‍लातलाई, अशोकनगर, कालका माता रोड, आदर्श नगर, महाराणा भोपाल चिकित्सालय तथा अन्य जगह पर किया जा रहा है।   लिए

श्री वागरेचा ने बताया की यह कार्य दिनांक 24 मार्च से तीनों टीमों के माध्‍यम से किया जा रहा है। लगभग 25 से अधिक कार्यकर्ता खाना बनाने से ले कर वितरण में लगे हुए है। वल्लभनगर ओसवाल जेन सोसाइटी के अध्यक्ष  गुणवन्त वागरेचा ने बताया कि संस्‍थान मुख्य उदेश्य खाने की गुणवता तथा स्वच्छता को लेकर है। इस कार्य को ले कर कई लोगों, समाजसेवीयों एवं क्षैत्रवासियों ने स्‍वेच्छा से मदद भी की है। साथ ही राज्य महिला आयोग की सदस्या सुषमा कुमावत, द्वारा कोरोना संकट के चलते ड्युटी पर तैनात शहर के विभिन्न स्थानों चाय, बिस्कुट, फ़्रूट एवं पानी का वितरण भी किया जा रहा है।

इस नेक कार्य में वार्ड 66 की पार्षद रेखा उटवाल, वार्ड 67 की पार्षद कुसुम पवाँर, अमित लोदा ,अभिषेक लोदा, नवनीत गुप्ता, युवा मोर्चा राणा प्रताप मंडल के अध्यक्ष नितिन जेन, लोकेश वसीटा, भरत वैष्णव, संजय खंडेलवाल, महेश शर्मा, पंकज यादव, अल्‍पेश लोढा, गिरिराज माली, अंकुर ओसवाल, रमेश पालीवाल, आर के चाऊमीन सहित कई महानूभाव अपनी उललेखनीय सेवाएं दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *