जिंक फुटबाल अकादमी ने 2020 का समापन जीत से किया

जयपुर में जीती फुस्टाल चैम्पियनशिप
उदयपुर।
जिंक फुटबाल अकादमी की अंडर-17 टीम ने इस सप्ताह जयपुर में आयोजित अंडर-19 फुस्टाल चैम्पियनशिप जीत ली है। लम्बे समय बाद किसी प्रतिस्पर्धी इवेंट में हिस्सा ले रही जिंक फुटबाल टीम के लडक़ों ने शानदार अंदाज में इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कठिन मेहनत और समर्पण के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
जिंक फुटबाल अकादमी ने अपने अभियान की शुरुआत उत्तरप्रदेश पर 10-0 की जीत के साथ की और इसके बाद गुजरात को 5-1 से और तेलंगाना को 8-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में राजस्थान को 3-0 से हराया। इसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को 5-1 से हराते हुए फाइनल खेलने का गौरव हासिल किया। फाइनल में जिंक फुटबाल के लडक़ों ने असम को 4-3 से हराया। मैच हालांकि काफी चुनौतीपूर्ण रहा और यह टाईब्रेकर तक खिंचा, जिसमें जिंक फुटबाल के लडक़े विजेता बनाकर उभरे। जिंक फुटबाल के लिए आशीष मायला टॉप स्कोरर रहे। आशीष ने 15 गोल किए जबकि मोहम्मद रियाज ने 8 गोल किये।
जिंक फुटबाल अकादमी के कोच सुनील दत्त ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे लडक़ों ने हर एक गेंद के लिए संघर्ष किया। हमारे लिए यह टूर्नामेंट खास था क्योंकि लम्बे समय बाद हम किसी आयोजन में हिस्सा ले रहे थे। हम जीत के साथ साल का समापन करते हुए खुश हैं और अब 2021 में जीत का क्रम जारी रखने का प्रयास करेंगे।
जिंक फुटबाल राजस्थान में एक फुटबाल क्रांति की शुरूआत करने के लिए वेदांता हिंदुस्तान जिंक की एक पहल है। यह अपने तरह का एक ऐसा जमीनी स्तर का विकास कार्यक्रम है, जिसके तहत सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए फुटबाल को एक माध्यम से रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तरह जमीनी स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को चुनकर उन्हें फुटबाल के माध्यम से खुद को समाज के सामने रखने का मौका मिलता है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक के ‘ऊंची उड़ान’ कार्यक्रम ने दिये पर, सपनों ने भरी उड़ान

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वूमन ऑफ जिंक अभियान की शुरूआत

Hindustan Zinc’s Chanderiya Lead-Zinc Smelter (CLZS) Unit earned certification for SA8000: 2014 Stan...

लॉन्ड्री की नई परिभाषा : भारत में एरियल के लॉन्ड्री पॉड लॉन्च हुए

Udaipur Couple Conceives After 10 Years of Infertility and Rare Hormonal Disorder

More rate cuts expected : Sakshi Gupta

हिंदुस्तान जिंक द्वारा टीकाकरण अभियान में अब तक 20 हजार से अधिक कर्मचारियों और परिवार के सदस्य लाभान...

बजाज फिन्सर्व एएमसी ने 'बजाज फिन्सर्व कंजम्पशन फंड' लॉन्च किया

RAFFLES UDAIPUR UNVEILS RAFFLES LAKESHORE UDAIPUR

पारस जेके अस्पताल में रेयर पोस्ट कोविड ब्रेन स्ट्रोक का सफल इलाज

आईआईएफएल फाउंडेशन ने ‘सखियों की बाड़ी’ कार्यक्रम को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों का शानदार जश्न मना...

Airlifted from Uttarakhand, Mumbai man beats Covid after 55 days in CIMS