जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रुप स्टेज में अपराजित रही

एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग 2023-24 के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई किया

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल जिंक फुटबॉल अकादमी ने ग्रुप एच में अपराजित रहने के बाद प्रतिष्ठित एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग के नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। राजस्थान यूनाइटेड एफसी, बड़ौदा फुटबॉल अकादमी, एआरए एफसी गुजरात और स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात के साथ, जिंकसीटी, उदयपुर स्थित जावर स्थित अकादमी ने छह मैच जीते और दो ड्रा रहे, और साथ ही पूरे लीग में 41 गोल किए। उन्होंने सभी आठ ग्रुप मैचों में अपने खिलाफ सिर्फ एक गोल होने दिया।
पूर्व राजस्थान स्टेट लीग चैंपियंस ने राजस्थान यूनाइटेड एफसी के खिलाफ दो गोल रहित ड्रॉ खेले। उन्होंने बड़ौदा एफए को 4-0 (घरेलू) और 4-1 (बाहर) से हराया; एआरए एफसी गुजरात 10-0 (घरेलू) और 4-0 (बाहर); गुजरात खेल प्राधिकरण 11-0 (घरेलू) और 8-0 (बाहर) से पराजित किया। जिंक फुटबॉल अकादमी के स्ट्राइकर प्रेम हंसदक तीन हैट्रिक सहित 16 गोल के साथ लीग के शीर्ष स्कोरर हैं। आशीष मायला ने अपने नाम 10 सहायता दर्ज कीं। जिंक फुटबॉल अकादमी अब नॉकआउट राउंड के लिए शिलांग, मेघालय की यात्रा करेगा जहां प्रत्येक समूह के सर्वश्रेष्ठ भारतीय युवा क्लब एक-दूसरे का सामना करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से अभी अगले दौर की तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान जिंक, खेलों से जुड़ा हुआ है और लगभग 5 दशकों से खिलाडिय़ों को बढ़ावा दे रहा है, जब कंपनी ने 1976 में राजस्थान के जावर में अपना फुटबॉल स्टेडियम बनाया था। जिंक फुटबॉल अकादमी न केवल फुटबॉल के प्रति समर्पण दिखाता है, बल्कि एकता और भावना का एक प्रमाण भी है। पिछले 50 वर्षों से जावर स्टेडियम में हर वर्ष राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी ने पहले भी कई एथलीटों का समर्थन किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश के लिए कई सम्मान जीते हैं।

Related posts:

'राणा प्रताप को दुश्मन भी अपना आदर्श मानते थे'

Tata Power Solarlaunches#PledgeForSolar, a remarkable campaign to endorsesustainable energy solution...

साई तिरूपति विश्वविद्यालय में युवामंथन कार्यक्रम 

यूडीए के पहले आयुक्त राहुल जैन ने पदभार संभाला

Digital store launched of used cars in Bhilwara

दुर्घटना  के  शिकार 111  दिव्यांगों को लगे कृत्रिम हाथ-पैर

टैफे ने राजस्थान के छोटे किसानों को मुफ्त ट्रैक्टर किराये पर उपलब्‍ध कराया

रेंज रोवर ने भारत में पेश की नई रेंज रोवर इवोक

LAND ROVER ENHANCES THE NEW DISCOVERY SPORT WITH ADDED REFINEMENT AND VERSATILITY

Tata Motors inaugurates fifth Saarthi Aaram Kendra at Udaipur

एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवास के खातेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया