जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रुप स्टेज में अपराजित रही

एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग 2023-24 के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई किया

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल जिंक फुटबॉल अकादमी ने ग्रुप एच में अपराजित रहने के बाद प्रतिष्ठित एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग के नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। राजस्थान यूनाइटेड एफसी, बड़ौदा फुटबॉल अकादमी, एआरए एफसी गुजरात और स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात के साथ, जिंकसीटी, उदयपुर स्थित जावर स्थित अकादमी ने छह मैच जीते और दो ड्रा रहे, और साथ ही पूरे लीग में 41 गोल किए। उन्होंने सभी आठ ग्रुप मैचों में अपने खिलाफ सिर्फ एक गोल होने दिया।
पूर्व राजस्थान स्टेट लीग चैंपियंस ने राजस्थान यूनाइटेड एफसी के खिलाफ दो गोल रहित ड्रॉ खेले। उन्होंने बड़ौदा एफए को 4-0 (घरेलू) और 4-1 (बाहर) से हराया; एआरए एफसी गुजरात 10-0 (घरेलू) और 4-0 (बाहर); गुजरात खेल प्राधिकरण 11-0 (घरेलू) और 8-0 (बाहर) से पराजित किया। जिंक फुटबॉल अकादमी के स्ट्राइकर प्रेम हंसदक तीन हैट्रिक सहित 16 गोल के साथ लीग के शीर्ष स्कोरर हैं। आशीष मायला ने अपने नाम 10 सहायता दर्ज कीं। जिंक फुटबॉल अकादमी अब नॉकआउट राउंड के लिए शिलांग, मेघालय की यात्रा करेगा जहां प्रत्येक समूह के सर्वश्रेष्ठ भारतीय युवा क्लब एक-दूसरे का सामना करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से अभी अगले दौर की तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान जिंक, खेलों से जुड़ा हुआ है और लगभग 5 दशकों से खिलाडिय़ों को बढ़ावा दे रहा है, जब कंपनी ने 1976 में राजस्थान के जावर में अपना फुटबॉल स्टेडियम बनाया था। जिंक फुटबॉल अकादमी न केवल फुटबॉल के प्रति समर्पण दिखाता है, बल्कि एकता और भावना का एक प्रमाण भी है। पिछले 50 वर्षों से जावर स्टेडियम में हर वर्ष राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी ने पहले भी कई एथलीटों का समर्थन किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश के लिए कई सम्मान जीते हैं।

Related posts:

डॉ. बी. एल. कुमार सांई तिरूपति विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट (वाईस चान्सलर) बने

रोटरी क्लब मीरा ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

डाॅ. अर्जुनदेव चारण का एकल काव्यपाठ

टेक्नो स्पार्क पावर, कैमॅन 12 एयर और टेक्नो स्पार्क गो के साथ छुट्टियों का आनंद उठायें

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 27वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

जगुआर लैंड रोवर द्वारा वार्षिक हॉलीडे सर्विस कैम्प की घोषणा

पॉवर प्ले, एपीएल 7, एफ़सी वारियर्स, रामा टाइटन्स, 7 चैलेंजर्स जीते

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के तहत सीपीआर फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित

ताज होटल्स समूह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को ब्रांड एंबेसडर बनाया

आचार्य महाप्रज्ञ ने दिये दुनिया को विश्व शांति के सूत्र : मुनि सुरेशकुमार

विश्व जल दिवस पर जागरूकता सत्र आयोजित

HDFC Bank signs MoU with SAIL for corporate salary relationship

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *