जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रुप स्टेज में अपराजित रही

एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग 2023-24 के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई किया

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल जिंक फुटबॉल अकादमी ने ग्रुप एच में अपराजित रहने के बाद प्रतिष्ठित एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग के नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। राजस्थान यूनाइटेड एफसी, बड़ौदा फुटबॉल अकादमी, एआरए एफसी गुजरात और स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात के साथ, जिंकसीटी, उदयपुर स्थित जावर स्थित अकादमी ने छह मैच जीते और दो ड्रा रहे, और साथ ही पूरे लीग में 41 गोल किए। उन्होंने सभी आठ ग्रुप मैचों में अपने खिलाफ सिर्फ एक गोल होने दिया।
पूर्व राजस्थान स्टेट लीग चैंपियंस ने राजस्थान यूनाइटेड एफसी के खिलाफ दो गोल रहित ड्रॉ खेले। उन्होंने बड़ौदा एफए को 4-0 (घरेलू) और 4-1 (बाहर) से हराया; एआरए एफसी गुजरात 10-0 (घरेलू) और 4-0 (बाहर); गुजरात खेल प्राधिकरण 11-0 (घरेलू) और 8-0 (बाहर) से पराजित किया। जिंक फुटबॉल अकादमी के स्ट्राइकर प्रेम हंसदक तीन हैट्रिक सहित 16 गोल के साथ लीग के शीर्ष स्कोरर हैं। आशीष मायला ने अपने नाम 10 सहायता दर्ज कीं। जिंक फुटबॉल अकादमी अब नॉकआउट राउंड के लिए शिलांग, मेघालय की यात्रा करेगा जहां प्रत्येक समूह के सर्वश्रेष्ठ भारतीय युवा क्लब एक-दूसरे का सामना करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से अभी अगले दौर की तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान जिंक, खेलों से जुड़ा हुआ है और लगभग 5 दशकों से खिलाडिय़ों को बढ़ावा दे रहा है, जब कंपनी ने 1976 में राजस्थान के जावर में अपना फुटबॉल स्टेडियम बनाया था। जिंक फुटबॉल अकादमी न केवल फुटबॉल के प्रति समर्पण दिखाता है, बल्कि एकता और भावना का एक प्रमाण भी है। पिछले 50 वर्षों से जावर स्टेडियम में हर वर्ष राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी ने पहले भी कई एथलीटों का समर्थन किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश के लिए कई सम्मान जीते हैं।

Related posts:

राजस्थान को महाराणा प्रताप स्ट्रेंथ लिफ्टिंग कप

महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शुभकामनाएं

भोइयों की पचोली जिला स्तर पर विजेता

पारस जे. के. हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

HKG Ltd on a Growth Path

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

उद्यानिकी के महत्व एवं उपयोगिता की दी जानकारी

पिता ने बेटी का नहीं किया परित्याग, फिर भी कूटरचित दस्तावेजों से मां ने बदल दिया सरनेम

Udaipur is getting ready for iStart-Ideathon on 5th Aug 2023

सीडीपी द्वारा हिंदुस्तान जिंक को क्लाइमेट चेंज और वाॅटर सिक्योरिटी श्रेणी में जलवायु और जल परिवर्तन ...

रंगोली, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

मन में न रखें। एमटीवी निषेध के साथ #khulkebol