जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रुप स्टेज में अपराजित रही

एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग 2023-24 के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई किया

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल जिंक फुटबॉल अकादमी ने ग्रुप एच में अपराजित रहने के बाद प्रतिष्ठित एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग के नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। राजस्थान यूनाइटेड एफसी, बड़ौदा फुटबॉल अकादमी, एआरए एफसी गुजरात और स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात के साथ, जिंकसीटी, उदयपुर स्थित जावर स्थित अकादमी ने छह मैच जीते और दो ड्रा रहे, और साथ ही पूरे लीग में 41 गोल किए। उन्होंने सभी आठ ग्रुप मैचों में अपने खिलाफ सिर्फ एक गोल होने दिया।
पूर्व राजस्थान स्टेट लीग चैंपियंस ने राजस्थान यूनाइटेड एफसी के खिलाफ दो गोल रहित ड्रॉ खेले। उन्होंने बड़ौदा एफए को 4-0 (घरेलू) और 4-1 (बाहर) से हराया; एआरए एफसी गुजरात 10-0 (घरेलू) और 4-0 (बाहर); गुजरात खेल प्राधिकरण 11-0 (घरेलू) और 8-0 (बाहर) से पराजित किया। जिंक फुटबॉल अकादमी के स्ट्राइकर प्रेम हंसदक तीन हैट्रिक सहित 16 गोल के साथ लीग के शीर्ष स्कोरर हैं। आशीष मायला ने अपने नाम 10 सहायता दर्ज कीं। जिंक फुटबॉल अकादमी अब नॉकआउट राउंड के लिए शिलांग, मेघालय की यात्रा करेगा जहां प्रत्येक समूह के सर्वश्रेष्ठ भारतीय युवा क्लब एक-दूसरे का सामना करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से अभी अगले दौर की तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान जिंक, खेलों से जुड़ा हुआ है और लगभग 5 दशकों से खिलाडिय़ों को बढ़ावा दे रहा है, जब कंपनी ने 1976 में राजस्थान के जावर में अपना फुटबॉल स्टेडियम बनाया था। जिंक फुटबॉल अकादमी न केवल फुटबॉल के प्रति समर्पण दिखाता है, बल्कि एकता और भावना का एक प्रमाण भी है। पिछले 50 वर्षों से जावर स्टेडियम में हर वर्ष राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी ने पहले भी कई एथलीटों का समर्थन किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश के लिए कई सम्मान जीते हैं।

Related posts:

टाइटंस ने सारस्वत स्पोट्र्स क्लब को हराया

HDFC Bank opens first branch in Kanyakumari town

प्रतिष्ठित 29वें भामाशाह सम्मान समारोह में हिन्दुस्तान जिंक को 6 पुरस्कार

सयाजी ग्रुप ने उदयपुर में अपना पहला होटल ‘एनराइज बाय सयाजी’ लॉन्च किया

कोरोना की लगती विदाई, स्वस्थ रहने की सुध आई

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की टीम ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते पदक

विश्व कैंसर दिवस पर डेन्टल ओन्कोलॉजी पर संगोष्ठी आयोजित

Hdfc Bank net profit up 30 percent in first quarter

सारंगदेवोत कार्यवाहक अध्यक्ष, आगरिया मंत्री, एवं राठौड़ प्रबन्ध निदेशक निर्वाचित

नारायण सेवा संस्थान का विशाल शिविर

पारस जे. के. हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

JK TYRE DEVELOPS PCR TYRE WITH80% SUSTAINABLE, RECYCLED & RENEWABLE MATERIAL