जिंक ने जीता ब्रोंज, लगातार पांचवें साल प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल

उदयपुर । भारत की एकमात्र एवं विश्व की अग्रणी एकीकृत सीसा-जस्ता-चांदी की सर्वाेच्च उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने पहला ब्रोंज पदक जीता है और एसएंडपी ग्लोबल द्वारा लगातार पांचवें वर्ष प्रतिष्ठित सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल किया गया है। सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक एक प्रभावी गाइड है जो कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी पर गहन विश्लेषण प्रदान करती है। कंपनी की सस्टेनेबिलिटी परफॉर्मेंस उद्योग में शीर्ष पर है और यह दुनिया की सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक है।
दुनिया के बाजार पूंजीकरण का 45 प्रतिशत से अधिक का प्रतिनिधित्व करने वाली 2100 से अधिक कंपनियों ने कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी एसेसमेंट (सीएसए) में भाग लिया और कुल 7500 कंपनियों को ईयरबुक में शामिल करने के लिए जांचा गया। ईयरबुक में शामिल होने के लिए कंपनियों को अपने क्षेत्र के शीर्ष में 15 प्रतिशत में होना चाहिए और ऐसा स्कोर हासिल करना चाहिए जो पर्यावरण, सामाजिक और शासन दोनों मुद्दों पर अपने उद्योग में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के शीर्ष के 30 प्रतिशत के अंदर हो। सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे व्यापक व्यावसायिक सस्टेनेबिलिटी डेटाबेस में से एक है। इस ईयरबुक का उद्देश्य उन कंपनियों को पहचानना है जो सर्वश्रेष्ठ इन क्लास कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी प्रेक्टिसेस का प्रदर्शन करती है और दीर्घकालिक विकास पर ध्यान केन्द्रित करती है।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने ईयरबुक में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट, सुरक्षित और सस्टेनेबल खनन हिन्दुस्तान जिंक में सभी संचालन के आंतरिक पहलु है और हमें सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल होने के साथ साथ ब्रोंज पदक जीतने पर गर्व है। हमारी टीमें साल दर साल हिन्दुस्तान जिंक के ईएसजी प्रदर्शन को बेहतर बनाने का प्रयास करती है और एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में एक ओर समावेश इस प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हमारे सभी प्रयास हमारे सस्टेनेबिलिटी गोल्स 2025 और नेट जीरो के विजन के अनुरूप हैं।
हिन्दुस्तान जिंक स्मार्ट, सुरक्षित और सस्टेनेबल खनन के माध्यम से एक स्थायी भविष्य की फिर से कल्पना करने के लिए अपने स्टेकहोल्डर्स के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है जिससे इसके सभी हित संचालन हरित और अधिक कुशल हो गए हैं। इन परिभाषित उद्देश्यों के साथ कंपनी जीएचजी उत्सर्जन को कम करने, पानी को सकारात्मक रखने, अपशिष्ट को रिसाइकिल करने, जैव विविधता को बढ़ावा देने, कार्यस्थल की सुरक्षा और विविधता सुनिश्चित करने और उन समुदायों के समावेशी विकास को सक्षम करने का प्रयास करती है जिनमें यह संचालित होता है। 2025 के लिए कंपनी के सस्टेनेबल गोल एक कंपास के रूप में कार्य करते हैं जिसके चारों ओर यह अपने संचालन और पक्रियाओं की योजना बनाता है। सीएसए 2021 के आधार पर डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स द्वारा हिन्दुस्तान जिंक को एशिया प्रशांत में पहला और वैश्विक स्तर पर धातु खनन उद्योग में पांचवां स्थान दिया गया है।

Related posts:

‘स्मृतियां’ कार्यक्रम में संगीत की जुगलबंदी कराएगी रेगिस्तान का अहसास

गुजरात में सबसे कम उम्र के 15 वर्षीय मरीज का हृदय प्रत्यारोपण सिम्स मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल म...

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित

ओयो ने जेईई, नीट और अन्य राज्य परीक्षाओं में हिस्सा होने वाले छात्रों के लिए छूट प्रदान की

पीआईएमएस में शुरू हुई कोरोना जांच

महाकुम्भ में मौनी अमावस्या पर

जिंक की चंदेरिया और देबारी इकाई ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल के प्रतिष्ठित स्वोर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

खाताबुक ने एंड्रॉइड पर ‘माईस्टोर’ ऐप लॉन्च किया

Jain Foundation to host exclusive digital event to celebrate Paryushan

कतिपय लोग युवाओं को भ्रमित कर पत्थरबाज बना रहेः सांसद डॉ मन्नालाल रावत

स्कूल शिक्षा परिवार व पेसिफिक हॉस्पिटल हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

सैनी इंडिया ने किया डीलर नेटवर्क का किया विस्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *