जिंक ने जीता ब्रोंज, लगातार पांचवें साल प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल

उदयपुर । भारत की एकमात्र एवं विश्व की अग्रणी एकीकृत सीसा-जस्ता-चांदी की सर्वाेच्च उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने पहला ब्रोंज पदक जीता है और एसएंडपी ग्लोबल द्वारा लगातार पांचवें वर्ष प्रतिष्ठित सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल किया गया है। सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक एक प्रभावी गाइड है जो कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी पर गहन विश्लेषण प्रदान करती है। कंपनी की सस्टेनेबिलिटी परफॉर्मेंस उद्योग में शीर्ष पर है और यह दुनिया की सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक है।
दुनिया के बाजार पूंजीकरण का 45 प्रतिशत से अधिक का प्रतिनिधित्व करने वाली 2100 से अधिक कंपनियों ने कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी एसेसमेंट (सीएसए) में भाग लिया और कुल 7500 कंपनियों को ईयरबुक में शामिल करने के लिए जांचा गया। ईयरबुक में शामिल होने के लिए कंपनियों को अपने क्षेत्र के शीर्ष में 15 प्रतिशत में होना चाहिए और ऐसा स्कोर हासिल करना चाहिए जो पर्यावरण, सामाजिक और शासन दोनों मुद्दों पर अपने उद्योग में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के शीर्ष के 30 प्रतिशत के अंदर हो। सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे व्यापक व्यावसायिक सस्टेनेबिलिटी डेटाबेस में से एक है। इस ईयरबुक का उद्देश्य उन कंपनियों को पहचानना है जो सर्वश्रेष्ठ इन क्लास कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी प्रेक्टिसेस का प्रदर्शन करती है और दीर्घकालिक विकास पर ध्यान केन्द्रित करती है।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने ईयरबुक में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट, सुरक्षित और सस्टेनेबल खनन हिन्दुस्तान जिंक में सभी संचालन के आंतरिक पहलु है और हमें सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शामिल होने के साथ साथ ब्रोंज पदक जीतने पर गर्व है। हमारी टीमें साल दर साल हिन्दुस्तान जिंक के ईएसजी प्रदर्शन को बेहतर बनाने का प्रयास करती है और एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में एक ओर समावेश इस प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हमारे सभी प्रयास हमारे सस्टेनेबिलिटी गोल्स 2025 और नेट जीरो के विजन के अनुरूप हैं।
हिन्दुस्तान जिंक स्मार्ट, सुरक्षित और सस्टेनेबल खनन के माध्यम से एक स्थायी भविष्य की फिर से कल्पना करने के लिए अपने स्टेकहोल्डर्स के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है जिससे इसके सभी हित संचालन हरित और अधिक कुशल हो गए हैं। इन परिभाषित उद्देश्यों के साथ कंपनी जीएचजी उत्सर्जन को कम करने, पानी को सकारात्मक रखने, अपशिष्ट को रिसाइकिल करने, जैव विविधता को बढ़ावा देने, कार्यस्थल की सुरक्षा और विविधता सुनिश्चित करने और उन समुदायों के समावेशी विकास को सक्षम करने का प्रयास करती है जिनमें यह संचालित होता है। 2025 के लिए कंपनी के सस्टेनेबल गोल एक कंपास के रूप में कार्य करते हैं जिसके चारों ओर यह अपने संचालन और पक्रियाओं की योजना बनाता है। सीएसए 2021 के आधार पर डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स द्वारा हिन्दुस्तान जिंक को एशिया प्रशांत में पहला और वैश्विक स्तर पर धातु खनन उद्योग में पांचवां स्थान दिया गया है।

Related posts:

Pepsi launched its all new summer Anthem

हिंदुस्तान जिंक की पहली महिला माइन रेस्क्यू टीम 13वीं अंतर्राष्ट्रीय माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता में भ...

उदयपुर में कोरोना के 1032 नये रोगी और मिले

Festival before Festival! This Big Billion Days, Lakhs of sellers bring pre-book offers for consumer...

नारायण सेवा संस्थान का 38वां निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह 28-29 को 

फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डेज़’ सेल 16 से

श्रीजी प्रभु के शीतकाल की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

जिंक पार्क टाउनशीप गेट पर लगी एटीएम मशीन

कोरोना योद्धा महिला शक्ति का सम्मान

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

इंदिरा आईवीएफ के 100वें इनफर्टिलिटी उपचार केंद्र का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *