आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप – फेज 2 में आमजन को मिलेगा उसके सपनों का घर

उदयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाई जा रही आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप-फेज 2 में आमजन को बहुत ही रियायती दरों पर अपने सपनों का सुंदर और गुणवत्तापूर्ण घर मिलेगा। हमने बरसों से लोगों को उनके बजट में शानदार घर देने का जो सपना संजोया है, उसे आर्ची गैलेक्सी के पहले फेज में पूरा कर दिखाया है, अब फिर नई उम्मीदों के साथ कुछ और लोगों के सपनों को  उसी प्रतिबद्धता व समयबद्धता के साथ साकार करना है। यह विचार आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप के द्वितीय चरण के नए ब्लॉक्स के लिए भूमि पूजन के अवसर पर पार्टनर ऋषभ भानावत,  संजय बांठिया और सम्भव बांठिया ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि हमने मुख्य मंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों में गुणवत्ता का जो नया माइल स्टोन स्थापित किया हैं उसे सबने बहुत पसंद किया है। एलआईजी व ईडब्ल्यू एस श्रेणियों में इस बार हम वन बीएचके और टू बीएचके के फ्लैट्स की सौगात लेकर आए हैं। देबारी पावर हाउस के सामने आर्ची गैलेक्सी टाउशिप प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण के फ्लैट्स की लोकेशन तो बहुत शानदार है ही निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता से समझौता किए बिना हर बारीकी का ध्यान रखा जाएगा।  
लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) व इकॉनोमिकल वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) के लिए तैयार किए जाने वाले फ्लैट के लिए कोई भी आवेदक मौके पर बने शानदार, गुणवत्तापूर्ण फ्लैट्स का अवलोकन कर वांछित जानकारी ले सकता है, सैंपल फ्लैट्स को देखकर उसे बुक करवा सकता है. वन बीएचके में  एरिया 516 वर्गफीट होगा। अनुमानित कीमत 10 लाख 71 हजार रुपए होगी। इसमें वन रूम, हॉल, कीचन, अटैच व कॉमन टॉयलेट, बॉलकनी, कीचन होंगे। टू बीएचके में एरिया 678 वर्गफीट है। अनुमानित कीमत 15 लाख 91 हजार रुपए होगी। इसमें दो बेडरूम, एक अटैच टॉयलेट, हॉल, बड़ी बॉलकनी, एक कॉमन टॉयलेट की सुविधा मिलेगी।
इस योजना के अंतर्गत  सेंट्रल गार्डन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फायर सेफ्टी/फायर फाइटिंग सिस्टम,  वर्षा जल संग्रहण,  हर घर में आरओ वाटर और सेमि मॉडुलर किचन की सुविधा , एमेनिटीज में – जिम  की सुविधा, इंडोर गेम्स, बैंक्वेट हाल- कमर्शियल – शॉपिंग एरिया, क्लिनि क, बैं क, एटीएम व पोस्टल सुविधाएं,  ब्लॉक में लिफ्ट्स व  कॉमन एरिया में पावर बे कअप,  प्लांटेशन व ग्रीनरी,  रेजिडेंशियल एरिया में सेपरेट एंट्री व एक्जिट तथा  सिक्योरिटी केबिन  की सुविधाएं होंगी।

Related posts:

आईआईएफ 2025 के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन

जिंक की देबारी और चंदेरिया इकाई को मिली फाइव स्टार रेंटिंग

Education World confers MMPS with Grand Jury Awards and Best Co Ed Day School 2021-22 for the 6th c...

रेनेडी सिंह, ओइनम बेमबेम देवी तथा शाजी प्रभाकरन ने किया जिंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

संत पॉल स्कूल उदयपुर द्वारा सीबीएसई मिनी मैराथन सम्पन्न, 1000 से ज्यादा प्रतिभागी हुए सम्मिलित

उदयपुर पुलिस ने हवाला की डेढ़ करोड़ की राशि जब्त की

101 वर्षीय वृद्ध को पिम्स हॉस्पीटल उमरड़ा में मिला जीवनदान

अल्पेश लोढ़ा जार के महासचिव नियुक्त

निःशुल्क पंचकर्म शिविर से कई रोगियों को मिली राहत

नवजात शिशु की श्वांसनली का दुर्लभतम सफल ऑपरेशन

नवाचारों को बढ़ावा देने, पेटेन्ट्स, तकनीक व्यावसायीकरण में एमपीयूएटी प्रदेश में सिरमौर : डॉ. कर्नाटक

नारायण सेवा संस्थान के 44 वें दिव्यांग सामूहिक विवाह का समापन