आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप – फेज 2 में आमजन को मिलेगा उसके सपनों का घर

उदयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाई जा रही आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप-फेज 2 में आमजन को बहुत ही रियायती दरों पर अपने सपनों का सुंदर और गुणवत्तापूर्ण घर मिलेगा। हमने बरसों से लोगों को उनके बजट में शानदार घर देने का जो सपना संजोया है, उसे आर्ची गैलेक्सी के पहले फेज में पूरा कर दिखाया है, अब फिर नई उम्मीदों के साथ कुछ और लोगों के सपनों को  उसी प्रतिबद्धता व समयबद्धता के साथ साकार करना है। यह विचार आर्ची गैलेक्सी टाउनशिप के द्वितीय चरण के नए ब्लॉक्स के लिए भूमि पूजन के अवसर पर पार्टनर ऋषभ भानावत,  संजय बांठिया और सम्भव बांठिया ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि हमने मुख्य मंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों में गुणवत्ता का जो नया माइल स्टोन स्थापित किया हैं उसे सबने बहुत पसंद किया है। एलआईजी व ईडब्ल्यू एस श्रेणियों में इस बार हम वन बीएचके और टू बीएचके के फ्लैट्स की सौगात लेकर आए हैं। देबारी पावर हाउस के सामने आर्ची गैलेक्सी टाउशिप प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण के फ्लैट्स की लोकेशन तो बहुत शानदार है ही निर्माण प्रक्रिया में गुणवत्ता से समझौता किए बिना हर बारीकी का ध्यान रखा जाएगा।  
लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) व इकॉनोमिकल वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) के लिए तैयार किए जाने वाले फ्लैट के लिए कोई भी आवेदक मौके पर बने शानदार, गुणवत्तापूर्ण फ्लैट्स का अवलोकन कर वांछित जानकारी ले सकता है, सैंपल फ्लैट्स को देखकर उसे बुक करवा सकता है. वन बीएचके में  एरिया 516 वर्गफीट होगा। अनुमानित कीमत 10 लाख 71 हजार रुपए होगी। इसमें वन रूम, हॉल, कीचन, अटैच व कॉमन टॉयलेट, बॉलकनी, कीचन होंगे। टू बीएचके में एरिया 678 वर्गफीट है। अनुमानित कीमत 15 लाख 91 हजार रुपए होगी। इसमें दो बेडरूम, एक अटैच टॉयलेट, हॉल, बड़ी बॉलकनी, एक कॉमन टॉयलेट की सुविधा मिलेगी।
इस योजना के अंतर्गत  सेंट्रल गार्डन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फायर सेफ्टी/फायर फाइटिंग सिस्टम,  वर्षा जल संग्रहण,  हर घर में आरओ वाटर और सेमि मॉडुलर किचन की सुविधा , एमेनिटीज में – जिम  की सुविधा, इंडोर गेम्स, बैंक्वेट हाल- कमर्शियल – शॉपिंग एरिया, क्लिनि क, बैं क, एटीएम व पोस्टल सुविधाएं,  ब्लॉक में लिफ्ट्स व  कॉमन एरिया में पावर बे कअप,  प्लांटेशन व ग्रीनरी,  रेजिडेंशियल एरिया में सेपरेट एंट्री व एक्जिट तथा  सिक्योरिटी केबिन  की सुविधाएं होंगी।

Related posts:

देवास परियोजना-तृतीय एवं चतुर्थ चरण को मिली स्टेज- 1 स्वीकृति

‘खानों में व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएँ-वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियाँ और आगे की राह’ विषय पर राष्ट्रीय ...

Hindustan Zinc empowers nearly 30,000 Individuals in India through Sports Initiatives

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

जिंक विकास केंद्र का उद्घाटन

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

सुरफलाया में सेवा शिविर

डॉ. दिनेश खराड़ी, डॉ. विवेक जोशी, सरिता डिडेल मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित

‘अपनों से अपनी बात’ का समापन

‘ग्रैंड कॉन्टिनेंट’-ए लक्जरी कलेक्शन का भव्य उद्घाटन

‘प्रतिभा’-ऑनलाइन टैलेंट हंट में प्रतिभागी बनने का अंतिम अवसर

गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर में दो दिवसीय पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग कोर्स का सफल आयोजन