इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी बैंक में साझेदारी

उदयपुर। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) एवं एचडीएफसी बैंक ने अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आईपीपीबी के ग्राहकों को विभिन्न बैंकिग उत्पादों एवं सेवाओं की पेशकश के लिये एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये है। इस समझौते के तहत बगैर बैंक एवं कम सेवा वाले क्षेत्रों को लक्षित किया गया है। आईपीपीबी के 4.7 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जिनमें लगभग 90 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है, इस साझेदारी से लाभान्वित होने की उम्मीद है।

यह रणनीतिक गठबंधन आईपीपीबी को अपनी अभिनव डोर स्टेप बैंकिग सेवा के माध्यम से पहुंच कायम कर उन्हें वित्त तक पहुंच सहित वहनीय एवं विविधिकृत पेशकश प्रदान करेगा। माइक्रोएटीएम्स एवं बायामैट्रिक उपकरणों से सुसज्जित 2 लाख डाक सेवा प्रदाताओं ( डाकियों और ग्रामीण डाक सेवको) के साथ आईपीपीबी विभिन्न ग्राहक वर्गो की जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करता है, साथ ही एक सहायक बैंकिग मॉडल को सक्ष्म करके अंतिम छोर तक डिजिटल अपनाने को आसान बनाने के लिये भी प्रतिबद्ध है।

इस साझेदारी से एचडीएफसी बैंक का लक्ष्य पूरे भारत में आईपीपीबी की 650 शाखाओं एवं 1,36,000 से ज्यादा बैंकिग ऐक्सेस पांइट्स के मजबूत एवं व्यापक वितरण नेटवर्क का लाभ उठाकर अपने वित्तीय समावेशन अभियान को और मजबूत करना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, श्री जे वेंकटरामु ने कहा, “बैंकिंग को ग्राहकों के दरवाजे पर लाकर, आईपीपीबी देश भर में वित्तीय समावेशन परिदृश्य को लगातार बदल रहा है और नया आकार दे रहा है। हमारा प्रयास विभिन्न नागरिक-केंद्रित सेवाओं की पेशकश करने वाले एक एकीकृत मंच का निर्माण करना है, जिसमें ऋण देने वाले भागीदारों के सहयोग से डिजिटल प्रौद्योगिकियों और वैकल्पिक डेटा स्रोतों का लाभ उठाकर डोर स्टेप क्रेडिट शामिल है। एचडीएफसी बैंक के साथ यह महत्वपूर्ण साझेदारी समावेशी, डिजिटल रूप से संचालित और सामाजिक बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।”

सुश्री स्मिता भगत, कंट्री हेड – जीआईबी, सीएससी, ई-कॉमर्स, स्टार्ट-अप्स और इंक्लूसिव बैंकिंग इनिशिएटिव्ज ग्रुप, एचडीएफसी बैंक ने कहा, “एचडीएफसी बैंक कई माध्यमों से वित्तीय समावेशन का समर्थन कर रहा है और यह साझेदारी उस दिशा में एक और कदम है। यह गठबंधन हमें अपने श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों और सेवाओं को भारत के दूरस्थ कोनों में लाखों आईपीपीबी ग्राहकों तक पहुंच कायम करने का अवसर प्रदान करेगा ।”

एचडीएफसी बैंक के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण गठजोड़ है क्योंकि यह अपने ग्राहकों की पहुंच को अंतिम छोर तक बढ़ाने में मदद करेगा।

आईपीपीबी का उत्पाद पोर्टफोलियो व्यापक है और इसमें बचत और चालू खाता, 24×7 तत्काल धन हस्तांतरण, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना सहित डीबीटी और छात्रवृत्ति का भुगतान, बिल और उपयोगिता भुगतान, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, तीसरे पक्ष के उत्पाद और ऐसी अन्य सेवाएं शामिल है।

Related posts:

51st AGM and Award Function of Solvent Extractors Association of India at Agra

कोटक सिक्योरिटीज ने 2025 के लिए मार्केट आउटलुक जारी किया

इंदिरा आईवीएफ ने इंपोर्टेड एडवांस्डल टेक्नोलॉजी की मदद से 1 लाख आईवीएफ प्रॉसिजर्स पूरे किये

After Udaipur, Vedanta to expand its grassroots football development programme across the country

फ्लिपकार्ट ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने किराना डिलीवरी कार्यक्रम को मजबूत बनाया

Hindustan Zinc’s Pantnagar Metal Plant to Source 100% Power from Green Power Supply

कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सचिन बंसल के नवी म्यूचुअल फंड ने सबसे कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ ‘नवी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड’ लांच

मारवाड़ी यूनिवर्सिटी ने 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के लिए शुरू की प्रवेश प्रक्रिया

एचडीएफसी बैंक को 17,616 करोड़ का लाभ

फ्लिपकार्ट ने सस्टेनेबल वैल्यू चेन को दी मजबूती

अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा उत्पादन क्षमता में 12.8 मिलियन टन सालाना विस्तार के लिए 5477 करोड़ रुपए के ...