केटीएम द्वारा चित्तौडगढ में शानदार स्टंट शो आयोजन

चित्तौडगढ। केटीएम, यूरोपीय रेसिंग दिग्गज ने चित्तौडगढ में असाधारण केटीएम स्टंट शो का आयोजन किया। इसका आयोजन पेशेवर स्टंट राइडर्स के उम्दा स्टंट राइड्स एवं ट्रिक्स का प्रदर्शन करने के लिये किया गया था। शो का आयोजन महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज, प्रतापनगर, चित्तौडगढ में किया गया। पेशेवर स्टंट टीमों ने केटीएम ड्यूक बाइक्स पर असाधारण स्टंट का प्रदर्शन किया। सुमीत नारंग, वाईस प्रेसिडेंट-प्रोबाइकिंग, बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा कि केटीएम अपनी उच्च प्रदर्शन वाली रेसिंग बाइक्स के लिए विख्यात है। हम हमेशा अपने ग्राहकों को केटीएम बाइक द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले रोमांच एवं उत्साह का अनुभव कराने के इच्छुक हैं। प्रत्येक बडे शहर में पेशेवर स्टंट आयोजित होते हैं और अगले कुछ महीनों में इनके पैमाने में और बढोतरी होगी। केटीएम एक्सक्लूसिव प्रमुख ब्रांड है और हम केटीएम ग्राहकों को विशिष्ट रूप से केटीएम अनुभव उपलब्ध कराने के लिये तत्पर हैं। शो में किये गये शानदार स्टंट ने शहरवासियों को खूब रोमांचित किया।   अभी तक, केटीएम स्टंट शो का आयोजन सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, कांचीपुरम, कोयंबटूर, चैन्नई, विजयपुर, लखनऊ, औरंगाबाद, जम्मू, लुधियाना, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर, अजमेर और कई अन्य शहरों में किया जा चुका है। केटीएम के प्रशंसक आरजू मोटर्स, शॉप न.-3 मुस्तफा काम्पलेक्स, घुमर गार्डन के सामने, चित्तौडगढ से केटीएम बाइक्स की श्रृंखला खरीद सकते हैं।

Related posts:

Forging India's Future: The Harmonious Symphony of Steel and Zinc in Infrastructure Development

वरिष्ठजन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन

सामर होंगे भाजपा से लोकसभा संयोजक

एक लाख से अधिक लोगो ने बालविवाह से आज़ादी के लिये ली शपथ

एक्सॉनमोबिल की अगली पीढ़ी का मोबिल 1 इंजन ऑयल चैंपियनशिप जीतने वाला प्रदर्शन करता है

कलेक्टर और खान निदेशक ने किया कला प्रदर्शनी का  शुभारंभ

एक दिवसीय कैम्पस भर्ती शिविर 13 को

डेथ क्लेम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ से मिलेगा एक ही दिन में

Make the most of your money during Big Bazaar’s ‘Sabse Saste 5 Din’

आचार्य महाश्रमण से चार्तुमास की मांग लिए पावटी पहुंचा तेरापंथ समाज

‘लोकतंत्र में बच्चों की भागीदारी’ पर दो दिवसीय कार्यशाला

पूर्व डीजीपी बंजारा एवं राज राजेश्वर ने किया नारायण सेवा संस्थान का अवलोकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *