कोनार्क व यूपी रॉयल्स का फाइनल में प्रवेश

उदयपुर। गोल्ड स्पोट्र्स व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में कोनार्क नाइट राइडर्स ने आरसीडब्लयू काठमांडू को 34 रनों से तथा यूपी रॉयल्स ने वंडर वॉरियर्स को 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
  आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में कोनार्क नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंजू के शानदार अर्धशतक 53 रन व नीतू के 20 रनों की मदद से 134 रन  बनाए। काठमांडू की अनन्या ने 2 विकेट लिए। जवाब में काठमांडू  की टीम कोनार्क की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। निकिता ठाकुर ने सर्वाधिक 23 व समजहान ने 17 रन बनाए। इशान चौधरी व डिंपल शेखावत ने 1-1 विकेट लिया। वूमेन ऑफ द मैच मंजू को राजस्थान महिला टीम की मुख्य चयनकर्ता गंगोत्री चौहान ने पुरस्कृत किया।
दूसरे सेमीफाइनल में यूपी रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 108 रन बनाये। कप्तान फाराह ने नाबाद 46 रन बनाए। इसके अलावा पूजा ने 19 व काजोल ठाकुर ने 13 रनों का योगदान दिया। वंडर वॉरियर्स की मनीषा चौधरी व काजोल जादौन ने 2-2 तथा सोनल कलाल, चार्वी भारद्वाज व प्रिया यादव ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में वंडर वॉरियर्स की टीम फाराह व अंशिका वर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 93 रन बनाकर आउट हो गई। मुस्कान सिंह 43 व सोनल कलाल 13 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।  फारहा ने 4 तथा अंशिका वर्मा ने 3 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच फाराह को आयोजक सचिव रेणुका भारद्वाज    ने पुरस्कृत किया।
फाइनल रविवार को :
रविवार को फाइनल मैच प्रात: 10 बजे कोणार्क नाइट राइडर्स व यूपी रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मैच के पश्चात समापन समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप हवाई अड्डा निदेशक नंदिता भट्ट, सीपीएस स्कूल की प्रबंधक अलका शर्मा तथा नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल होंगी।

Related posts:

मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया

Bank of Baroda spreads the message of environmental protection with 'Remove Plastic' campaign

पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय नियोनेटल कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग

स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव में मदार गाँव है सर्वश्रेष्ठ : राज्यपाल

जिले में प्रथम बार निराश्रित बालकों के लिए केरियर काउन्सलिंग शिविर

विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ 

दृष्टिहीन बच्चों को समाज में समान अवसर मिलें : सुनील दुग्गल

Hindustan Zinc’s Kayad Mine wins Golden Peacock Environment Management Award 2021

डॉ. मुर्डिया की ‘तू मेरी पूरी कहानी’ मूवी का उदयपुर में प्रीमियर

Hindustan Zinc champions cutting-edge zinc product portfolio at Galvanizing Conference in Malaysia

Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...