जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण

ग्रामीण विकास हेतु जिंक सदैव कटिबद्ध- पंकज कुमार शर्मा

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के गांवों की आवश्यकता आधारित सुविधाएं मुहैया कराने के उद्धेश्य से सुवानिया पंचायत के भवानी पुरा गांव में सीसी रोड और पेयजल पाईप लाईन कार्य का लोकार्पण डायरेक्टर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर  पंकज कुमार शर्मा ने किया।

 शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक गांवों की आधारभूत सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयासरत है। हमारा प्रयास है कि गांवों की सहभागिता से सकारात्मक परिवर्तन आएं। हम शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि पेयजल, आजिविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव कटिबद्ध है।

सडक और पेयजल आपूर्ति को लेकर भवानीपुरा गांववासियों की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए सीसी रोड और पेयजल पाईप लाइन का निर्माण कार्य गत तीन माह से चल रहा था जिसके अंतर्गत पूरे गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडने वाली पांच सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किया गया। साथ ही गांव में कई वर्षों से पेयजल की समस्या को देखते हुए १२ सौ रनिंग मीटर पेयजल पाईप लाईन प्रत्येक घर तक पेयजल को उपलब्ध कराने के लिए बिछायी गई है जिसके समुचित रखरखाव और प्रबंध संचालन का उत्तरदायित्व ग्रामवासियों ने वहन करने का जिम्मा लिया है। इस मौके पर गांव की उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों ने जिंक द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल, हेड प्रशासन एवं सुरक्षा ऋषिराज शेखावत, भवानीपुरा गांव के पूर्व सरपंच शंकर जाट, बालुराम जाट, परथु जाट, लक्ष्मण जाट, जोगेन्दरसिंह, शिवसिंह उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए इसी प्रकार की पाईप लाइन का कार्य सुवानिया, सालेरा और मेडीखेडा गांव के लिए भी किया गया है जिससे कि इन गांवों के पांच सौ से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।

Related posts:

अवैध मदिरा पर कार्रवाई, वॉश नष्ट, हथकड़ शराब जब्त

नेक्सस सेलिब्रेशंस ने पेश किया नेक्सस ग्रैब

वर्ल्ड मेंटल हैल्थ डे पर हिंदुस्तान जिंक ने शुरू किया गिव योरसेल्फ ए चांस अभियान

49वें खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

हरिदासजी की मगरी से पिछोला रिंग रोड लिंक सड़क मार्ग का लोकार्पण

पुरूषोत्तम पल्लव को ‘आगीवाण’ सम्मान

Dr. Lakshyaraj Singh Mewar congratulated on his birthday by Dr. Bhanawat

Land Rover introduces unique travel experiences, Defender Journeys, in India

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पशु कल्याण को बढ़ावा देकर, वर्ष 2016 से अब तक 8.7 लाख से अधिक पशु लाभान्वित

जिंक द्वारा जावर में उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित

Inauguration of the 2nd edition of the ASEAN-India Artists’ Camp

पिम्स में कम समय में जन्मे बच्चे का सफल उपचार