जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण

ग्रामीण विकास हेतु जिंक सदैव कटिबद्ध- पंकज कुमार शर्मा

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के गांवों की आवश्यकता आधारित सुविधाएं मुहैया कराने के उद्धेश्य से सुवानिया पंचायत के भवानी पुरा गांव में सीसी रोड और पेयजल पाईप लाईन कार्य का लोकार्पण डायरेक्टर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर  पंकज कुमार शर्मा ने किया।

 शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक गांवों की आधारभूत सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयासरत है। हमारा प्रयास है कि गांवों की सहभागिता से सकारात्मक परिवर्तन आएं। हम शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि पेयजल, आजिविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव कटिबद्ध है।

सडक और पेयजल आपूर्ति को लेकर भवानीपुरा गांववासियों की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए सीसी रोड और पेयजल पाईप लाइन का निर्माण कार्य गत तीन माह से चल रहा था जिसके अंतर्गत पूरे गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडने वाली पांच सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किया गया। साथ ही गांव में कई वर्षों से पेयजल की समस्या को देखते हुए १२ सौ रनिंग मीटर पेयजल पाईप लाईन प्रत्येक घर तक पेयजल को उपलब्ध कराने के लिए बिछायी गई है जिसके समुचित रखरखाव और प्रबंध संचालन का उत्तरदायित्व ग्रामवासियों ने वहन करने का जिम्मा लिया है। इस मौके पर गांव की उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों ने जिंक द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल, हेड प्रशासन एवं सुरक्षा ऋषिराज शेखावत, भवानीपुरा गांव के पूर्व सरपंच शंकर जाट, बालुराम जाट, परथु जाट, लक्ष्मण जाट, जोगेन्दरसिंह, शिवसिंह उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए इसी प्रकार की पाईप लाइन का कार्य सुवानिया, सालेरा और मेडीखेडा गांव के लिए भी किया गया है जिससे कि इन गांवों के पांच सौ से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।

Related posts:

राजस्थान महिला विद्यालय में ‘ग्रीन डे’ उत्सव मनाया

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नामकरण और बाल लीलाओं से श्रोता हुए भावविभोर

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन

उदयपुर शहर में भारत की जी 20 अध्यक्षता की पहली शेरपा बैठक का दूसरा दिन

जिंक स्मेल्टर देबारी को सीआईआई एक्सीलेंस अर्वाड्स में मैन्युफैक्चरिंग कैटेगरी का गोल्ड रेटिंग

विश्व में टेक्नोलॉजी गियर आपूर्तिकर्ता के तौर पर भारत चीन का स्थान ले सकता है

युवा संसद की नेता प्रतिपक्ष हिमानी श्रीमाली का उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत, बालिकाओं पर अत्याचार क...

लोकसभा आम चुनाव- 2024

HDFC Bank SmartGateway payment platform integrates CBDC (Digital Rupee)

Azim Premji University to hold three-day exhibition of Schoolbooks Archive in Udaipur from July 19

हिंदुस्तान जिंक द्वारा दो वाटर एटीएम एवं कक्षा कक्ष का शिलान्यास

खान एवं खान के बाहर सुरक्षा के लिये प्राथमिकता से ही देश का विकास संभव - प्रभात कुमार