जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण

ग्रामीण विकास हेतु जिंक सदैव कटिबद्ध- पंकज कुमार शर्मा

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के गांवों की आवश्यकता आधारित सुविधाएं मुहैया कराने के उद्धेश्य से सुवानिया पंचायत के भवानी पुरा गांव में सीसी रोड और पेयजल पाईप लाईन कार्य का लोकार्पण डायरेक्टर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर  पंकज कुमार शर्मा ने किया।

 शर्मा ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक गांवों की आधारभूत सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयासरत है। हमारा प्रयास है कि गांवों की सहभागिता से सकारात्मक परिवर्तन आएं। हम शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि पेयजल, आजिविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव कटिबद्ध है।

सडक और पेयजल आपूर्ति को लेकर भवानीपुरा गांववासियों की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए सीसी रोड और पेयजल पाईप लाइन का निर्माण कार्य गत तीन माह से चल रहा था जिसके अंतर्गत पूरे गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडने वाली पांच सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किया गया। साथ ही गांव में कई वर्षों से पेयजल की समस्या को देखते हुए १२ सौ रनिंग मीटर पेयजल पाईप लाईन प्रत्येक घर तक पेयजल को उपलब्ध कराने के लिए बिछायी गई है जिसके समुचित रखरखाव और प्रबंध संचालन का उत्तरदायित्व ग्रामवासियों ने वहन करने का जिम्मा लिया है। इस मौके पर गांव की उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों ने जिंक द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सीएसआर हेड विशाल अग्रवाल, हेड प्रशासन एवं सुरक्षा ऋषिराज शेखावत, भवानीपुरा गांव के पूर्व सरपंच शंकर जाट, बालुराम जाट, परथु जाट, लक्ष्मण जाट, जोगेन्दरसिंह, शिवसिंह उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया द्वारा पेयजल व्यवस्था के लिए इसी प्रकार की पाईप लाइन का कार्य सुवानिया, सालेरा और मेडीखेडा गांव के लिए भी किया गया है जिससे कि इन गांवों के पांच सौ से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।

Related posts:

उदयपुर शहर में भारत की जी 20 अध्यक्षता की पहली शेरपा बैठक का दूसरा दिन

दिव्यांग एवं गुरुकुल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाई बसंत पंचमी

नेक्सस मॉल्स और CRED ने हाथ मिलाया

डॉ रघुपति सिंघानिया  लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित

देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

The 'Vyapaar ka Tyohaar' program by Flipkart Marketplace is aimed at fostering entrepreneurial oppor...

विश्व जल दिवस पर जागरूकता सत्र आयोजित

भागती दौड़ती जिंदगी के बीच ज्ञानशाला आज की पहली जरूरत’- मुनि सुरेशकुमार

स्टिंग ने अक्षय कुमार के साथ नए अभियान की शुरुआत की

Paytm introduces Travel Festival Sale from 21st-23rd July 

आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी का होली मिलन समारोह

मुथूट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (एमएचएफसीएल) ने राजस्थान में किया अपना विस्तार