जिंक मजदूर संघ कार्यालय में नेहरू जयंती मनायी

उदयपुर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जंक स्मेल्टर के मजदूर संघ कार्यालय में उनकी मूर्ति पर मार्ल्यापण किया गया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के पायरो इकाई प्रधान कमोदसिंह ने कहा कि हमें महापुरूशो की जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। नेहरू की देष के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। यूनियन के महामंत्री घनष्यामसिंह राणावत ने कहा कि नेहरू द्वारा षुरू की गयी पंचवर्शीय योजनाओं से अब तक हम लाभान्वित हो रहे है। देष में औद्योगिकरण के लिए किये गये प्रयासो से देष आगे बढा। कार्यक्रम में लोकेषन एचआर हेड अनागत आषीश, एसएस सोनी, एसके मौड, पीसी बाफना, बालकिषन माली, दिलीप सिंह, सीएम जायसवाल, मोहन वैश्णव सत्यनारायण कुमावत, षंभूलाल जाट, षंभू मेनारिया एवं अन्य मजदूर साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *