जीआईए इंडिया ने उपभोक्ताओं के साथ ‘ 4Cs ऑफ डायमंड क्वालिटी’ को साझा किया

उदयपुर। जीआईए इंडिया ने उदयपुर में परिणय ज्यूवेल्स के ग्राहकों का ज्ञान और विश्वास बढ़ाने के लिए ‘  4Cs  ऑफ डायमंड क्वालिटी’ पर सेमीनार आयोजित किया। 50 से अधिक हीरे के कद्रदानों और डायमंड आभूषणों के खरीदारों ने इस सेमीनार में भाग लिया। जीआईए के शिक्षक विजय परमार ने डायमंड के सुप्रसिद्ध – कलर, क्लेरिटी, कट और कैरेट वैट के बारे में बारीक परखों को साझा किया और बताया कि ये कैसे एक डायमंड की कीमत तय करने में योगदान करते हैं। इस सेमीनार से संभावित उपभोक्ताओं को भी डायमंड ग्रेडिंग की स्वतंत्र रिपोर्टों और प्रकटन के साथ बिक्री करने के लिए ज्वेलर की जिम्मेदारी के बारे में समझने में मदद मिली।
परिणय ज्यूवेल्स की मेघा कोठारी  ने कहा कि परिणय में हमारे द्वारा अपने ग्राहकों को शिक्षित किया जाना जरूरी है। यह सेमीनार आयोजित करने और हमारे उपभोक्ताओं के साथ डायमंड के बारे में जानकारी साझा करने के लिए जीआईए इंडिया के वाकई आभारी हैं। भविष्य में हम ऐसे और अधिक सेमीनार करवाना चाहेंगे। निरुपा भट्ट, मैनेजिंग डायरेक्टर, जीआईए इंडिया एंड मिडल ईस्ट ने कहा कि जीआईए और रत्न एवं आभूषण उद्योग के लिए उपभोक्ता विश्वास का निर्माण करना बहुत जरूरी है। जीआईए  इंडिया उपभोक्ता सेमिनारों का आयोजन करने और ज्वेलर्स के विक्रय कर्मचारियों हेतु नि:शुल्क मानार्थ प्रशिक्षण का आयोजन करने के लिए ज्वेलर्स के साथ कार्य कर रहा है ताकि उन्हें डायमंड की क्वालिटी के बारे में प्रभावी ढंग से समझाने में मदद की जा सके। 

Related posts:

आमदरी व रैन बसेरे में बांटे ऊनी वस्त्र

नारायण सेवा संस्थान के 43वें नि:शुल्क सामूहिक विवाह में दिव्यांगता का अधूरापन मिटेगा, गृहस्थ बंधन से...

संगीत का जादू बिखेरने उदयपुर आ रहे हैं सुरेश वाडेकर, - ‘सुर, साज और वाडेकर’ से बंधेगा समां

उप मुख्यमंत्री ने गोगुन्दा में प्रताप राजतिलक स्थली को किया नमन

हनुमानजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

पिम्स हॉस्पिटल में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन

उदयपुर में गुरूवार को 932 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले

हिन्दुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ पाॅवर डिलीवरी एमओयू पर किए हस्ताक्षर

वर्तमान ही जीवन, उसे बेहतर बनाएँ : अग्रवाल  

भारत ने जीता  एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक

श्रीमाली समाज की 800 सुहागनें एक साथ करेंगी करवाचौथ पूजन

मणिपुरी ‘थौगोऊ जागोई’ और मराठी ‘लावणी’ रिझाएंगे दर्शकों को