जीआईए इंडिया ने उपभोक्ताओं के साथ ‘ 4Cs ऑफ डायमंड क्वालिटी’ को साझा किया

उदयपुर। जीआईए इंडिया ने उदयपुर में परिणय ज्यूवेल्स के ग्राहकों का ज्ञान और विश्वास बढ़ाने के लिए ‘  4Cs  ऑफ डायमंड क्वालिटी’ पर सेमीनार आयोजित किया। 50 से अधिक हीरे के कद्रदानों और डायमंड आभूषणों के खरीदारों ने इस सेमीनार में भाग लिया। जीआईए के शिक्षक विजय परमार ने डायमंड के सुप्रसिद्ध – कलर, क्लेरिटी, कट और कैरेट वैट के बारे में बारीक परखों को साझा किया और बताया कि ये कैसे एक डायमंड की कीमत तय करने में योगदान करते हैं। इस सेमीनार से संभावित उपभोक्ताओं को भी डायमंड ग्रेडिंग की स्वतंत्र रिपोर्टों और प्रकटन के साथ बिक्री करने के लिए ज्वेलर की जिम्मेदारी के बारे में समझने में मदद मिली।
परिणय ज्यूवेल्स की मेघा कोठारी  ने कहा कि परिणय में हमारे द्वारा अपने ग्राहकों को शिक्षित किया जाना जरूरी है। यह सेमीनार आयोजित करने और हमारे उपभोक्ताओं के साथ डायमंड के बारे में जानकारी साझा करने के लिए जीआईए इंडिया के वाकई आभारी हैं। भविष्य में हम ऐसे और अधिक सेमीनार करवाना चाहेंगे। निरुपा भट्ट, मैनेजिंग डायरेक्टर, जीआईए इंडिया एंड मिडल ईस्ट ने कहा कि जीआईए और रत्न एवं आभूषण उद्योग के लिए उपभोक्ता विश्वास का निर्माण करना बहुत जरूरी है। जीआईए  इंडिया उपभोक्ता सेमिनारों का आयोजन करने और ज्वेलर्स के विक्रय कर्मचारियों हेतु नि:शुल्क मानार्थ प्रशिक्षण का आयोजन करने के लिए ज्वेलर्स के साथ कार्य कर रहा है ताकि उन्हें डायमंड की क्वालिटी के बारे में प्रभावी ढंग से समझाने में मदद की जा सके। 

Related posts:

निराश्रित बालगृह के बच्चों का दंत परीक्षण

नारायण सेवा संस्थान का कन्या पूजन समारोह 11 को, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट 15 से

एसबीआई ने भेंट की नारायण सेवा को स्कूल बस

फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसान उत्पादक संगठन की आम सभा आयोजित

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप उदयपुर में

नवजात शिशु की श्वांसनली का दुर्लभतम सफल ऑपरेशन

ययाति नाटक के कलाकारों का सराहनीय अभिनय

Hindustan Zinc’s India’s Oldest Smelter now runs24x7 with Women on Shifts

महावीरम अपार्टमेंट मार्ग : सिवरेज लाइन खोद दी, अब नहीं बना रहे सड़क, रोज उठ रहे धूल के गुबार

ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले 73 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मृत्यु

चौथी दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस वर्ल्ड फिजियोथेरेपेी कांग्रेस का आगाज