जेके टायर की नेतृत्व टीम ने वेतन भुगतान में स्वैच्िछक कटौती की

उदयपुर 24 मार्च। भारत में रेडियल टेक्नोलाॅजी में अग्रणी जेके टायर जिसने विविधकृत एवं बहुराष्ट्रीय उपस्िथति दर्ज की है। इसकी षीर्ष नेतृत्व टीम ने कोविड-19 महामारी की मार को देखते हुए अपने वेतन में स्वैच्िछक कटौती की घोषणा की है।
इस बारे में जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेषक डाॅ. रघुपति सिंघानिया ने बताया कि जेके टायर के अध्यक्ष और पूर्ण कालिक निदेशकों ने अपने वेतन में 25 प्रतिशत की स्वैच्िछक कटौती की है और अन्य वरिष्ठ प्रबन्धन कमर्ियों ने भी अपने वेतन में 15 से 20 प्रतिशत की कमी की है। वेतन कटौती इसके वैश्िवक परिचालनों पर भी लागू होगी। टायर उद्योग मुश्िकल दौर से गुजर रहा है और सप्लार्इ चेन में अपूर्व गिरावट और व्यवधान आ गया है। यह कोविड-19 महामारी के प्रभाव से बढ़ गया है। अनुमान है कि आगे स्िथति और बिगड़ सकती है।
डाॅ. सिंघानिया ने कहा कि वर्तमान में हम अपूर्व मुश्िकल दौर से गुजर रहे हैं, बिक्री और लाभ दोनों ही कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हो रहे हैं। टीम जेके टायर इस चुनौतीपूर्ण स्िथति में विजेताओं के रूप में उभरने के लिए एक साथ है। इस महत्वपूर्ण समय में एकजुटता के प्रदर्शन के तौर पर यह अपने वेतन में कमी के लिए आगे आर्इ है।‘‘ इसके अलावा कम्पनी ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार जनों के सुरक्षा कल्याण सुनिष्िचत करने के लिए भी अनेक विस्तृत कदम उठाए हैं।

Related posts:

Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

JK TYRE RECORDS EXCELLENT PERFORMANCE IN Q3 FY 2020-21

टाइड के नये अभियान ‘टाईड बनाए टाइम‘ की घोषणा

HDFC Bank Targets Income Boost for 5 Lakh Marginal Farmers by 2025 Under ‘Parivartan’ CSR Initiative

अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत

आईसीआईसीआई बैंक ने राजस्थान सरकार के साथ एकजुटता दिखाई

पांच माह के बच्चे के सिर की गांठें व सिर में भरे पानी का सफल ऑपरेशन

नेक्सस सेलिब्रेशन ने उदयपुर में लांच किया ‘नेक्सस वन’ मोबाइल ऐप

सौर ऊर्जा का उपयोग लागत प्रभावी : गडकरी

पारस जे. के. हॉस्पिटल में पेट, आंत, लिवर व गुर्दा रोग परामर्श शिविर

Marico expert Dr. Shilpa Vora shares her advice on choosing Hair & Care Triple Blend, non- stick...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *