वाडीलाल का इस वर्ष 800 करोड़ की आइसक्रीम बिक्री का लक्ष्य

उदयपुर। जानीमानी आइसक्रीम ब्रैंड वाडीलाल ने इस साल आइसक्रीम की बिक्री में 20 प्रतिषत से अधिक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद व्यक्त की है। कोविड-19 टीकाकरण में गति, आर्थिक गतिविधियां बढने और खर्च करने की क्षमता में वृद्धि होने से आइसक्रीम उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा। ‘वाह! वाडीलाल!!’ अभियान के वर्चुअल लॉन्चिंग कार्यक्रम में वाडीलाल ब्रैंड के निदेशक आकांक्षा गांधी ने कहा कि महामारी के पूर्व वर्ष 2019-20 के दौरान वाडीलाल ने 650 करोड़ की आइसक्रीम की बिक्री दर्ज कराई थी, जो कि इस वर्ष 800 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि अन्य सभी व्यवसायों की तरह, पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण आइसक्रीम की बिक्री भी प्रभावित हुई थी। हालाँकि, हमने हाल के महीनों में आइसक्रीम की खपत में तेज वृद्धि देखी है क्योंकि उपभोक्ता पहले से कहीं अधिक आइसक्रीम का उपभोग कर रहे है। हमें विश्वास है कि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगने के बाद आने वाले महीनों में आइसक्रीम की बिक्री में भी उछाल दर्ज होगा। भारत में आइसक्रीम उद्योग 14 प्रतिषत की सीएजीआर से बढ़ रहा है। वर्तमान में 20,000 करोड़ का यह उद्योग 2025 तक 40,000 करोड़ तक पहुंच जाएगा। वाह! वाडीलाल!! अभियान के बारे में जानकारी देते हुए वाडीलाल के प्रमोटर गांधी परिवार की तीसरी पीढ़ी आकांक्षा ने आगे कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को एक बार फिर प्रतिष्ठित आइसक्रीम ब्रैंड वाडीलाल की वेरायटी और लाजवाब आइसक्रीम का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित करना है। आकांक्षा ने कहा कि वाडीलाल ब्रैंड आइसक्रीम की सबसे बड़ी श्रेणी से जुड़ा हुआ है, जो अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन संघटक, वेरायटी फ्लेवर और लजीज स्वाद देता है। ब्रैंड विरासत के साथ एक ट्रेंडसेटर के तौर पर वाडीलाल ने प्रीमियम आइसक्रीम रेंज लॉन्च की हैं जो अपने उपभोक्ताओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करती हैं।

Related posts:

‘परिवेश प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पाठ्यक्रम’ शुभारंभ

स्किल गेम्स काउंसिल ने समान केंद्रीय दिशानिर्देश लागू करने पर जोर दिया

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी स्मेल्टर के आस पास 30 गावों में किया जा रहा सैनेटाइजेशन

Zinc wins three recognitions at Global Sustainability Leadership Awards

दो दिवसीय "कैंसर पुनर्वास" कार्यशाला का आयोजन

Reserve Bank will extend its rate cuts: Sakshi Gupta

राजस्थान, भारत का अगला औद्योगिक पावरहाउस - अनिल अग्रवाल, चेयरमैन वेदांता समूह

Crompton Unveils "TechWithHeart", elevating everyday living with smart and energy-efficient solution...

हिन्दुस्तान जिंक वर्ष 2024 के लिए भारत की शीर्ष 50 ग्रेट मैनेजर कंपनियों में

Hindustan Zinc’s Chanderiya and Debari units achieve Five-Star Rating in British Safety Council’s Oc...

Integra Telecommunication & Software to Launch Sports (Cricket) Software Would benefit substantially

एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए वेदांता ने लांच किया ‘साथी‘ कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *