उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (पीआईएमएस), उमरड़ा में चिकित्सकों ने दस माह के शिशु के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन किया है जो संभाग में इतनी कम उम्र के बच्चों का पहला मामला है।
पीआईएमएस के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि जालोर, भीनमाल निवासी दस माह का शिशु जिसका वजन पांच किलो था उसे सांस लेने में तकलीफ थी। परिजनों ने शिशु को कई चिकित्सालयों में दिखाया, लेकिन इतनी कम उम्र के शिशु का ऑपरेशन करने को कोई चिकित्सालय तैयार नहीं था। गत दिनों परिजन शिशु को पीआईएमएस में लेकर आए। यहां जांचें करने पर पता चला कि शिशु के दिल में छेद है। इस पर पीआईएमएस के कॉर्डियोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. अमित खंडेलवाल एवं उनकी टीम ने बिना चीरा लगाये बटन (डिवाइस) लगाकर छेद को बंद कर दिया। शिशु अब पूरी तरह से स्वस्थ है।