फ्लिपकार्ट  की द बिग बिलियन डेज़ सेल से अपने स्मार्टफोन पर डिस्काउंट की घोषणा

मोटोरोला एज 40 नियो के लॉन्च की घोषणा

उदयपुर : भारत में 5जी स्मार्टफोन के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड, मोटोरोला नेफ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज़ सेल से पहले अपने स्मार्टफोन्स पर अब तक की सबसे कम कीमत के साथ भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। ग्राहक 28 सितंबर को शाम 7:00 बजे से मोटोरोला एज, मोटो जी और मोटो ई सीरीज़ के ज्यादातर स्मार्टफोन को फेस्टिव स्पेशल बिलियन डेज़ सेल प्राइस पर खरीद सकते हैं जिसे पहले ही लाइव कर दिया गया है, और इतनी शानदार कीमतें किसी को भी हैरत में डाल सकती हैं। इसके अलावा, बिग बिलियन डेज़ स्पेशल स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 नियो भी पहली बार सीमित समय के लिए फेस्टिव स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था और इस स्मार्टफोन के 8+128 जीबी की कीमत 19,999 रुपये* तथा 12+256 जीबी वेरिएंट की कीमत और 21,999 रुपये* होगी।

सबसे पहले बिग बिलियन डेज़ के सबसे खास स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 नियो की बात करते हैं, जो दुनिया का सबसे हल्का आईपी68 रेटेड 5जी स्मार्टफोन होने के साथ-साथ दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है, जिसमें बिजली से भी तेज मीडियाटेक डिसमेंसिटी 7030 प्रोसेसर लगाया गया है, जो ग्राहकों के लिए पहली बार 19,999 रुपये (बैंक ऑफर के साथ) की शानदार कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस में 10-bit  बिलियन कलर्स के साथ इस सेगमेंट का पहला 144Hz 6.55” कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मौजूद है। सचमुच देखा जाए तो मोटोरोला एज 40 नियो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और पैसा वसूल पेशकश का बेहतरीन तालमेल है। यह स्मार्टफोन सूथिंग सी, कैनेल बे और ब्लैक ब्यूटी जैसे अपने पैनटोन क्यूरेटेड ट्रेंड-सेटिंग रंगों के साथ किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकता है। इस फोन में ultra-light और ultra-thin एंडलेस एज डिज़ाइन के साथ-साथ वीगन लेदर फिनिश भी दिया गया है। यह ओआईएस के साथ 50 एमपी अल्ट्रा पिक्सेल नाइट विज़न प्राइमरी कैमरे और 13एमपी सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है, जो एक ही कैमरे में मैक्रो विज़न और डेप्थ सेगमेंट के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस को सपोर्ट करता है। सामने की तरफ, यूजर्स को क्वाड-पिक्सेल टेक्नोलॉजी वाला 32एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो किसी भी तरह की रोशनी में बेहतरीन सेल्फी की गारंटी देता है।

Related posts:

उदयपुर में पहली बार हुई विदेशी नागरिक की न्यूरोसर्जरी

Ariel urges men to share the laundry,

देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

Radisson Blu Palace Resort & Spa, Udaipur, recognized as the Best Wedding Hotel in Udaipur at To...

हिन्दुस्तान जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क अवार्ड से सम्मानित

एक लाख से अधिक लोगो ने बालविवाह से आज़ादी के लिये ली शपथ

हिन्दुस्तान जिंक को तीसरी तिमाही में 1,620 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, तिमाही के दौरान धातु एवं चांदी क...

नारायण सेवा में ' फागोत्सव '

फील्ड क्लब कार्निवल : एपीएल-7 ने एक रन से जीता मुकाबला

दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप -2019 सम्पन्न, राजस्थान को हरा केरल का चैंपियनशिप पर कब्जा

'इस त्यौहार नो इंतज़ार', एचडीएफसी बैंक ने फेस्टिव ट्रीट्स लॉन्च की

स्वस्थ एवं शिक्षित बालिकाओं से ही सुखी समाज का निर्माण : खंडूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *