बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट 50,000 करोड़ रुपये के पार

उदयपुर : भारत की लीडिंग और डाइवर्सिफाइड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल, बजाज फिनसर्व ग्रुप की कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance) ने कहा है कि उसकी फिक्स्ड डिपॉजिट बुक ने 50,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
बजाज फाइनेंस में 5 लाख जमाकर्ता (डिपॉजिटर्स) हैं, हर जमाकर्ता ने 2.87 डिपॉजिट्स रखी हैं, यानी कुल मिलाकर 1.4 मिलियन डिपॉजिट्स हैं।
बजाज फाइनेंस को अपने लॉन्‍ग टर्म डेट प्रोग्राम (दीर्घकालिक उधारी कार्यक्रम) के लिए CRISIL (क्रिसिल), ICRA (इकरा), CARE (केयर) और इंडिया रेटिंग्स से हाइएस्‍ट क्रेडिट रेटिंग AAA/स्टेबल, अपने शॉर्ट टर्म डेट प्रोग्राम (अल्पकालिक उधारी कार्यक्रम) के लिए CRISIL, ICRA और इंडिया रेटिंग्स से A1+ रेटिंग और अपने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट प्रोग्राम के लिए CRISIL और ICRA से AAA (स्टेबल) की रेटिंग मिली है।
बजाज फाइनेंस के एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट – फिक्स्ड डिपॉजिट एंड इन्‍वेस्‍टमेंट , सचिन सिक्का ने कहा कि हमने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर लॉन्‍ग्‍ टर्म सेविंग्‍स समाधान पेश करने पर ध्यान केंद्रित किया है। हमारे फिक्स्ड डिपॉजिट पोर्टफोलियो की तेज ग्रोथ रही है, जो पिछले 2 सालों में दोगुनी हो गई है। यह बजाज फिनसर्व ब्रांड में ग्राहकों के भरोसे, डिजिटल रूप से फिक्स्ड डिपॉजिट की बुकिंग में आसानी और हमारी देशव्यापी उपस्थिति को दर्शाता है।
बजाज फाइनेंस 44 महीने की अवधि के लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज दरों की पेशकश करता है, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.60% और अन्य के लिए 8.35% सालाना है।
10 सालों में, कंपनी ने अपनी डिपॉजिट बुक (जमा बही) को 60% CAGR और जमाकर्ताओं की संख्या को 49% CAGR की दर से बढ़ाया है।
कंपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 12 महीने की अवधि के लिए 7.40% और 24 महीने के लिए 7.55% की ब्याज दरें ऑफर कर रही है। 36 से 60 महीनों के लिए ब्याज दरें 8.05% हैं। वरिष्ठ नागरिकों को इन दरों पर अतिरिक्त 0.25% की पेशकश की जाती है।
बजाज फाइनेंस के 73 मिलियन ग्राहक हैं और इसके ऐप पर 40.2 मिलियन ग्राहक हैं। कंपनी अपने डिजिटल चैनलों के माध्यम से बड़ी संख्या में अलग अलग उम्र वर्ग के ग्राहकों को एफडी का चयन करते हुए देख रही है।

Related posts:

सफल होने के लिए मन की एकाग्रता जरूरी: संजय शास्त्री

सुर सरिता म्यूजिकल ग्रुप में मची फागोत्सव की धूम

राज्य सरकार की मेवाड़ को सौगात

लूट मामले में अजमेर से उदयपुर लाये जा रहे दो अपराधी अंबामाता पुलिस को चकमा देकर भागे, कुछ दूरी पर दब...

सखी परियोजना से स्वावलंबन के क्षितिज की ओर अग्रसर हो रही ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएं

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित

Udaipur Business Woman launches Charitable Foundation providing access to Education and Basic Essent...

सीआईआई ने क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम 2.0° में हिंदुस्तान जिंक को ओरिएंटेड अवार्ड से किया सम्मानित

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी पहुँचे प्रताप गौरव केन्द्र

अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल ने अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद भार किया ग्रहण

एक स्वर में आजीवन सदस्य बोले-खेलगांव का सर्वांगीण विकास और ओलंपिक स्तरीय प्रतिभाएं तराशना हमारा ध्ये...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *