सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु हिन्दुस्तान जिंक सम्मानित

उदयपुर। प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को कम करने और आम आदमी को रोड सेफ्टी हेतु जागरूक करने के लिए न्यूज18 राजस्थान की ओर से जयपुर में रोड सेफ्टी अवार्ड्स कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक को राज्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी पर काम कर रही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियां मौजूद रही। होटल ग्रैंड उनियारा में आयोजित कार्यक्रम में रोड सेफ्टी के विभिन्न पहलुओं पर न केवल मंथन किया गया बल्कि हिन्दुस्तान जिंक सहित इस क्षेत्र में कार्यरत 18 विभूतियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और विशिष्ट अतिथि राज्य पर्यटन निगम के पूर्व अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने जिंक के हेड सेफ्टी एण्ड एनवायरमंेट राजेन्द्रसिंह आहुजा को प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि जिम्मेदार उद्योग होने के चलते प्र्रत्येक नागरिक की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए, हिंदुस्तान जिंक ने 8 वर्षो से उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद में राजस्थान सरकार के सहयोग से सड़क सुरक्षा उपायों पर नागरिकों को शिक्षित करने के लिए परियोजना तैयार की एवं इस पर निरंतर जागरूकता का कार्य किया है।
कंपनी द्वारा जागरूकता शिविरों और अन्य पहलों के माध्यम से 5 जिलों के 3 लाख को प्रत्यक्ष रूप जागरूक किया है। 59 राजकीय विद्यालयों में जागरूकता हेतु गतिविधियां, 15000 से अधिक हेलमेट वितरित, आवारा जानवरों और वाहनों के लिए रिफ्लेक्टिव टेप अभियान, 5 जिलों में डार्क जोन का अध्ययन, सड़क सुरक्षा पर विचार-विमर्श के लिए जिला स्तरीय समितियों का निर्माण, सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाना शामिल है।

Related posts:

गंभीर हालत में आई बच्ची की पेसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा में सफल सर्जरी

महिलाओं द्वारा निर्मित हस्त उत्पादों की श्रृंखला 'श्रीजी' का शुभारंभ कल

पॉवर प्ले, एपीएल 7, एफ़सी वारियर्स, रामा टाइटन्स, 7 चैलेंजर्स जीते

जेके टायर ने भारत में आंशिक रूप से अपने परिचालन शुरू किए

वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवे की वीआईएफटी में कार्यशाला

राज्य सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर: मुख्यमंत्री

एक दिवसीय योगाभ्यास शिविर

आचार्यश्री महाश्रमण के दीक्षा कल्याण महोत्सव पर होगा आठ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

खोड़निया द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम में महिला टीम का उत्साहवर्धन

भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान सुब्रतो पॉल ने किया जि़ंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

हर व्यक्ति गायत्रीमयी और यज्ञमयी बने : डॉ. प्रणव पंड्या

पिम्स हॉस्पिटल में समय से पूर्व जन्मे बच्चे का सफल उपचार