उदयपुर। महिलाओं के प्रति छात्रों में सम्मान व समानता की भावना एवं जागरूकता हेतु हिंद जिंक स्कूल में एक नई पहल कर विद्यालय की प्राचार्या डॉ बिंदु नायर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ जिले के सहायक न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना चाहिए। आज का युग नारी सशक्तिकरण का युग है इसलिए सभी पुरुषों को अपनी सोच बदलनी चाहिए। समारोह में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इसके बाद सभी छात्रों को नारी सम्मान को ध्यान में रखते हुए एक शपथ दिलाई। एक मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें गर्वित माहेश्वरी तथा नेहल तिवारी प्रथम, मनन मेहता एवं फाल्गुनी द्वितीय व अगम जैन व इशिता काबरा तृतीय स्थान पर रहे।