महिलाएं और 40 वर्ष से कम आयु के युवा मतदान अधिकारी संभालेंगे निर्वाचन का जिम्मा
उदयपुर : लोकतंत्र के उत्सव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है। इसके लिए आयोग की ओर से कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ-आठ सखी और युवा बूथ तैयार किए जा रहे हैं। वहीं एक विशेष बूथ दिव्यांगजन के लिए रहेगा। इन बूथों का संचालन संबंधित श्रेणी के मतदान दल ही करेंगे। आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार उदयपुर जिले में भी जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में इन डेडिकेटेड स्पेशल बूथ को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र में 8-8 सखी बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इनमें उन बूथों को प्राथमिकता दी गई है, जहां महिला वोटर की संख्या पुरूषों की तुलना में अधिक है। इन बूथों पर नियोजित होने वाले पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल में सभी कार्मिक महिलाएं ही रहेंगी। इसके अलावा इन बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी यथासंभव महिला सुरक्षाकर्मियों ही संभालेंगी।
गोगुन्दा विधानसभा में महत्मा गांधी दायां भाग (उच्च प्राथमिक परिसर खटीकों का मोहल्ला), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कमरा नंबर 23, राउमावि चाटियाखेड़ी, राउमावि दायां भाग लोयरा, राउमावि दायां भाग थूर, राउमावि बायां भाग चिकलवास, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) बड़गांव व राबाउमावि बायां भाग बडगांव तथा झाडोल विधानसभा क्षेत्र में राउमावि बायां भाग मोहम्मद फलासिया, राउमावि बायां भाग गोराणा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कमरा नंबर 24 झाडोल, राउमावि गोदाणा दायां भाग, राउमावि बायां भाग खाखड़, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बायां भाग मगवास, राउमावि दमाणा मगवास दायां भाग व राउमावि बायां भाग सुल्तानजी का खेरवाड़ा महिला बूथ रहेंगे। इसी प्रकार खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राउमावि भाणदा नया भवन कमरा नंबर 1, राउमावि नयागांव कमरा नंबर 2, राउमावि छाणी कमरा नंबर 2, राबाउमावि खेरवाड़ा, राउमावि ऋषभदेव कमरा नंबर 2, राउमावि कमरा नंबर 1 कल्याणपुर, राउमावि सेमारी कमरा नंबर 1 व राउमावि टोकर कमरा नंबर 2, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में श्री खुबीलाल नागदा राउमावि सीसारमा बायां भाग, राबाउमावि सेक्टर 11 कमरा नंबर 6, राबाउप्रावि विजयसिंह पथिक नगर सवीना कच्ची बस्ती कमरा नंबर 1, राबाउमावि सेक्टर 4 कमरा नंबर 4, अभिनव सीनियर सैकण्डरी स्कूल गायरियावास बायां भाग, रोशनलाल शर्मा पब्लिक स्कूल मोगरावाड़ी कमरा नंबर 5, राउमावि ढिकली बायां भाग व राउमावि मनवाखेड़ा कमरा नंबर 1, उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में सेंट मेरिज कोन्वेंट उमावि इन्फेट ए न्यू फतेहपुरा उदयपुर, राजकीय गुरू गोविन्दसिंह उमावि कमरा नंबर 14 चेतक सर्कल, मास्टर किशनलाल वर्मा राउमावि कमरा नंबर 6 अंबामाता, माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय कमरा नंबर 14 देहलीगेट बाहर, राबाउमावि कमरा नंबर 3 आयड़, ज्ञान मंदिर उमावि कमरा नंबर 7 हिरण मगरी सेक्टर 4, राबाउमावि कमरा नंबर 3 जगदीश चौक व सैफी सेकेण्डरी इंग्लिश मीडियम स्कूल कमरा नंबर 5 देहली गेट में महिला बूथ स्थापित किए जाएंगे। मावली विधानसभा क्षेत्र में राउमावि कमरा नंबर 15 एवं 25 मावली, राबाउमावि कमरा नंबर 1 एवं 2 मावली, राउमावि डबोक उत्तरी भाग एवं दक्षिणी भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डबोक बायां एवं दायां भाग, वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में राउप्रावि उदाखेड़ा, राउप्रावि सराय, राउमावि महाराज की खेड़ी उत्तरीभाग एवं दक्षिणी भाग, राउमावि टूस डांगीयान दायां भाग एवं बायां भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) रावलीपोल भीण्डर व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) कुराबड़ तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि वीरपुरा दायां भाग, राउमावि अमरपुरा, राउमावि केजड बायां भाग, राउमावि सराड़ा दायां भाग, राबाउमावि सलूम्बर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गांधी चौक सलूम्बर बायां भाग, राउमावि सलूम्बर दायां भाग व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गिंगला दायां भाग सखी बूथ रहेंगे।
श्री सुराणा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची में शामिल वोटर्स मंे भी युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग ने सखी बूथ की तर्ज पर यूथ बूथ बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं। हर विधानसभा में 8-8 बूथ का चयन कर लिया गया हैं। इन बूथ पर नियोजित होने वाले मतदान दलों में यथासंभव 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के कार्मिकों को ही शामिल किया जाएगा।
गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में राउप्रावि कुर्रा बोखाड़ा, राउमावि दायां भाग सेमड़, राउमावि दायां भाग करदा, राउमावि दायां भाग लोसींग, राउमावि डांग, राउप्रावि बायां भाग बांकावास, राउमावि बायां भाग रामा व राउमावि बायां भाग छाली, झाडोल विधानसभा क्षेत्र में राउमावि चंदवास, राउमावि बदराणा, राउमावि ब्राह्मणों का खेरवाड़ा, राप्रावि बीडा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दायां भाग ओडा, राउप्रावि पालीयाखेड़ा, राउमावि बायां भाग बाघपुरा व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दायां भाग फलासिया, खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बंजारिया, राउमावि बडला कमरा नंबर 1, महात्मा गांधी विद्यालय ऋषभदेव कमरा नंबर 1, राउमावि बिछिवाड़ा कमरा नंबर 2, राउमावि सरेरा कमरा नंबर 2, राउप्रावि महीडा कमरा नंबर 1, राउमावि घोडासर कमरा नंबर 1 व राउमावि भौराई पाल कमरा नंबर 1 में यूथ बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसी प्रकार उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में राउमावि बुझडा दायां भाग, राउमावि नाई बायां भाग, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सेक्टर 9 सविना खेड़ा कमरा नंबर 4, गायत्री सेवा संस्थान पब्लिक विद्यालय सेक्टर 6 कमरा नंबर 1, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सेक्टर 11 कमरा नंबर 4, शहीद ले. अभिनव नागौरी राउमावि भुवाणा कमरा नंबर 3, राउमावि बेडवास बायां भाग व राउमावि कलड़वास दायां भाग, उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में सेंटपॉल उमावि कमरा नंबर 1 एवं 2 भोपालपुरा, श्री मदनमोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय हॉल बायां भाग राडाजी चौराहा, सेंट ग्रिगोरियस मिशन सीनियर सैकण्डरी स्कूल कमरा नंबर 6 खाराकुआं उदयपुर, भोपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कॉलेज कमरा नंबर 34 कॉलेज रोड़, संत टेरेसा गर्ल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल कमरा नंबर 1 पुष्पगिरी गणेशनगर पहाड़ा, गुरूनानक पब्लिक स्कूल कमरा नंबर 10 हिरण मगरी सेक्टर 4 एवं राजस्थान महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कमरा नंबर 10 गुलाबबाग रोड़, मावली विधानसभा क्षेत्र में नगरपालिका भवन सनवाड़ बायां भाग, राउमावि फतेहनगर कमरा नंबर 8 एवं 13, राउप्रावि फतेहनगर, राबाउमावि बेदला कमरा नंबर 2, राउमावि नाहरमगरा कमरा नंबर 2, राउमावि देबारी दायां भाग व राउप्रावि पाडा खादरी कमरा नंबर 2 को युवा मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में राउमावि मोटीपा कमरा नंबर 1, राउमावि मजावडा बायां भाग, राउमावि अडिन्दा कमरा नंबर 1, राजकीय भैरव उमावि मध्य भाग भीण्डर, राजकीय उग्रसेनकुमारी बालिका उमावि उत्तरी एवं दक्षिणी भाग कानोड, राउमावि आकोला कमरा नंबर 1 एवं राउमावि बायां भाग जगत तथा सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में महाराणा प्रताप राउमावि चावण्ड कमरा नंबर 3, राउमावि सगतडा बायां भाग, राउमावि बडगांव बायां भाग, राउमावि टोडा बायां भाग, उमाशंकर भट्ट राउमावि इंटाली खेड़ा बायां भाग, राउप्रावि खीरावाड़ा, राउमावि गातोड़ दायां भाग तथा राउमावि इंटाली बायां भाग मतदान केन्द्र की जिम्मेदारी युवाओं पर रहेगी।
श्री सुराणा ने बताया कि दिव्यांगजन की मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा दी है। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विशेष दिव्यांगजन बूथ भी स्थापित किया जा रहा है। इन बूथ पर भी निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने वाले दल में यथासंभव दिव्यांग कार्मिक ही शामिल किए जाएंगे। इसके लिए गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कमरा नंबर 21 गोगुन्दा, झाडोल में राउमावि कमरा नंबर 23 झाडोल, खेरवाड़ा में राउमावि खेरवाड़ा कमरा नंबर 1, उदयपुर ग्रामीण में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोवर्द्धनविलास कमरा नंबर 5, उदयपुर में राउमावि पूंला कमरा नंबर 4 फतेहपुरा चौराहा, मावली में राजकीय महाविद्यालय मावली, वल्लभनगर में राउमावि वल्लभनगर कन्याशाला घाटी उत्तरी भाग तथा सलूम्बर में ताहेरिया उमावि सलूम्बर मध्य भाग को चिन्हित किया गया है।
हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे आठ-आठ सखी और युवा बूथ
हिन्दुस्तान जिंक इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान से सम्मानित
उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित
43rdMKM Football Tournament kickstarts at Zawar
पिम्स अस्पताल उमरड़ा और 185 सैन्य अस्पताल उदयपुर में एमओयू
डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने प्रभु श्रीराम की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की
गायों को हरा चारा वितरण
हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास
जिंक फुटबॉल अकादमी ने राजस्थान लीग में तीसरा स्थान हासिल किया
सिटी पैलेस संग्रहालय में दुर्लभ चित्रित एवं मुद्रित मानचित्रों की प्रदर्शनी
आचार्य वर्धमान सागर को वागड़ आने का निमंत्रण
वरिष्ठजन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन