उदयपुर। अयोध्या में प्रभु रामलला के ऐतिहासिक प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर उदयपुर में आर्ची आर्केड रेजिडेंशल वेल्फेयर सोसाइटी में जयश्री राम महोत्सव के तहत फूल और रंगोली से काम्प्लेक्स को सज्जित किया गया।
इसमे मोनिका कटारिया, प्रभा सेठी, ज्योति पारिख, सोनू शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, रंजना भानावत आदि महिलाओं ने फूल, गुलाल, अबीर और दीये लगाकर इस अनुष्ठान में अपनी भागीदारी दी। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।