विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रदर्शनी में मुद्रा लोन के लाभार्थियों को ऋण वितरण

उदयपुर। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 22 से 26 जनवरी तक आयोजित विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन आज जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, विकसित भारत अभियान के उदयपुर के शहर संयोजक करण सिंह शक्तावत और डॉ.अमृतलाल मेनारिया, विकसित भारत उदयपुर जिला सह संयोजक , एलडीएम राजेश जैन, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सोनू कुमावत, सीडीपीओ सरोज एवं निधी रानी जोशी, लेफ्टिनेंट प्रेमशंकर श्रीमाली एवं सहायक प्रवर अधीक्षक राजीव सैनी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव- गांव तक पहुचे। इसी उद्देश्य की पूर्ति में विकसित भारत संकल्प यात्रा और विकसित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं प्रेरित किया। साथ ही सम्मा ने कहा कि जिले मे केन्द्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओ जैसे उज्जवला योजना, सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत, इत्यादि योजनाओं मे उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होने उपस्थित जन समूह को प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही जानकारी से लाभ लेने कि अपील भी की।
विकसित भारत अभियान के उदयपुर के शहर संयोजक करण सिंह शक्तावत ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक विजन को लेकर काम कर रहे है। उन्होने ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न सिर्फ अपने देशवासियों के सर्वांगीण कल्याण के लिए प्रयासरत हैं वरन् सही मायने में वैश्विक एकता व कल्याण की दिशा में भी प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी। प्रदर्शनी के दौरान पेंटिंग एवं निबंध तथा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । इस अवसर एलडीएम राजेश जैन ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभार्थियों को विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया में 25 लाख का ऋण स्वीकृति एवं 50 हजार के दो लाभार्थियों को ऋण वितरित किए एवं वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रवर अधीक्षक डाक राजीव सैनी ने सुकन्या समृद्धि योजना पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महिला बाल विकास की सीडीपीओ निधि रानी जोशी एवं सरोज देवपुरा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिले की प्रगति से अवगत करवाया। कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सोनू कुमावत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा सॉयल हेल्थ कार्ड, जैविक खेती, उन्नत खेती के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।

प्रदर्शनी के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति विभाग, बैंकिंग विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग , सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ,जिला परिषद , पंचायत समिति बड़गांव सहित 12 विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर कर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान राजकीय महाविद्यालय स्तरीय एससी एवं एसटी छात्रावास, राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास मधुबन और स्पोर्टस छात्रावास, विद्या निकेतन उ.मा.वि., फतेह हास्टल जनजाति, निवारक एसटीसी कालेज, स्काउट, एनसीसी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की गिर्वा एवं उदयपुर शहर की आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। यह प्रदर्शनी 26 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी ।

Related posts:

HDFC Bank Limited Profit jumps by 39.9%
व्हील चेयर क्रिकेट कुंभ 27 नवम्बर से
हिन्दुस्तान जिंक की खनन इकाइयों में उत्साहपूर्वक मनाया खनन में महिला अंतर्रष्ट्रीय दिवस
क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन
वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल का रंगारंग आगाज
इंटीग्रा टेलीकम्युनिकेशन एंड सॉफ्टवेयर कंपनी स्पोट्र्स सॉफ्टवेयर लॉन्च करेगी
आचार्य वर्धमान सागर को वागड़ आने का निमंत्रण
मेडिकल कॉलेजों का कार्य प्राथमिकता से पूरा करवाएगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री
RenewBuy closes US$ 40million, as a part of its Series D fund raise, with Japanese insurance major, ...
पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ कल
51 दिव्यांग-निर्धन जोड़े बने हमसफ़र
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *