अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन के लिए ‘क्लब रोडीज’ लॉन्च

उदयपुर। नोएडा में कैफे रोडीज के सफल लॉन्च के बाद वायकॉम 18 कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, वर्क विद फन (डब्लूडब्लूएफ) के सहयोग से अपनी विरासत का विस्तार कर मैरियट जयपुर में क्लब रोडीज के साथ सभी रोडीज प्रेमियों को यादगार अनुभव देने के लिए तैयार है। वाईब्रैंट क्लब के सभी तत्वों एवं रोडीज के ट्विस्ट के साथ यह एक परफेक्ट पार्टी डेस्टिनेशन होगा। इसके एक्सपीरियंशल एडिशंस के तहत, क्लब रोडीज नियॉन इंटीरियर्स के साथ डिजाईन किया गया है।

सचिन पुंतंबेकर, बिजनेस हेड, वायकॉम18 कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि यह एक नाटकीय रोडीज थीम का टास्क जोन एवं एक वॉल ऑफ फेम है, जो इस शो की विरासत का प्रदर्शन करता है, जो भारत में अब एक कल्ट बन चुका है। क्लब का हर कोना सेल्फी प्रेमी पीढी के लिए रोडीज थीम की फोटो जों सको ध्यान में रखकर अद्वितीय डिजाईन से युक्त है। रोडीज बाईक मेहमानों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। यह राजपूताना कस्टम्स द्वारा क्लब के लिए खासतौर पर डिजाईन की गई है, जो बढते हुए कस्टम मोटरसाईकल बाजार में लीडर हैं। क्लब रोडीज दिन में कैफे के रूप में और शाम को लाउंज नाईट्स के रूप में खुला रहेगा। गुरुवार और शनिवार को रात में 9 बजे से क्लब नाईट्स होगी। क्लब रोडीज में सर्वश्रेष्ठ डीजे, एश्नोटिक (डीजे बंटी) एवं हिमांशु उर्फ डीजे हिस्टेरिक परफॉर्म करेंगे। क्लब रोडीज में स्वादिष्ट फूड एवं ड्रिंक्स का संग्रह है, जिसका नाम रोडीज के अद्वितीय स्टाईल में रखा गया है। बीरबल की खिचडी, द भसड बिटवीन मैनी, रियल हीरो वाले पकौडे से लेकर गट्टे की नॉक आउट खिचडी तक मेन्यू की विस्तृत श्रृंखला उन सभी को बहुत पसंद आएगी, जिनने रोडीज को यहां तक लाने में सहयोग किया है। इसके साथ कुछ खास सिग्नेचर कॉकटेल, जैसे कटिंग पेग, बनारसी पान, स्ट्रेट फ्रॉम द फील्ड्स आफ अंदर के रोडी के लिए तैयार किए गए हैं।रनविजय सिंह ने कहा कि पिछले सालों में रोडीज की यात्रा उल्लेखनीय रही है, जिसकी मदद से यह आज यहां तक पहुंचा है। हमारा उद्देश्य ऐसा शो बनाना है, जो लोगों के नजदीक हो और युवाओं को रोडीज की साहसी भावना से भर दे। रोडीज गैंग लीडर एवं वीजे निखिल चिनप्पा ने कहा कि क्लब रोडीज एक दशक में इस शो द्वारा प्राप्त की गई अपार लोकप्रियता को प्रतिबिंबित करता है। लॉन्च होने के 16 सालों के बाद, रोडीज न केवल एक शो है, बल्कि भारत के युवा अभियान में जीवन का एक तरीका, एक कल्ट एवं एक सांस्कृतिक वाटरशेड मूमेंट बन गया है।

Related posts:

सहारा समूह को इस साल समस्याओं से राहत की उम्मीद, रीयल्टी क्षेत्र में जुड़े दो बड़े निवेशक

प्रो. केबी जोशी बोम सदस्य मनोनीत

सबसे ज्यादा मरीज़ों की मुख कैंसर जाँच कर राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड तोड़ा

Hindustan Zinc kickstartsShiksha Sambal Summer Camps for over 1500 rural & tribal students

Imperial Blue is all set to add laughter to the tune(s) of its Superhit Nights

उदयपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को फूड पैकेट वितरित

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सिटी पेलेस में हुई नवरात्रि स्थापना

पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : टाइटन व स्पार्टन ने दर्ज की जीत

नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 सम्पन्न

जिंक द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

नन्हीं उंगलियों ने उकेरे कोरे कागज पर आराध्य के चित्र

राजस्थान सरकार के मंत्रियों का नारायण सेवा ने किया सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *