उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक एवं स्माईल फाऊंडेशन के सहयोग से स्माइल ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है। बाल दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय रेला में स्माइल ऑन व्हील्स की स्वास्थ्य टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। डॉ शिवशंकर मीणा ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों के साथ ही समाज को भी जागरूक होने की जरूरत है। अक्टूबर से फरवरी माह तक मौसम में बदलाव होने के कारण सर्दी जुकाम बच्चों के साथ बडों में भी ज्यादा देखने को मिलता है। इस दौरान सर्दी जुकाम वाले मरीज को खांसी अथवा छींक के दौरान रूमाल का प्रयोग करना चाहिए। घर में भी तौलिया का प्रयोग अलग अलग होना चाहिए।
स्माइल फाऊंडेशन के समन्वयक नवनीत श्रीवास्तव ने कहा कि एक स्वस्थ बच्चा स्वस्थ समाज के साथ स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । कार्यक्रम के दौरान 150 बच्चों की स्वास्थ्य जांच तथा 80 बच्चों को दवाएं प्रदान की गयी। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू भटनागर, एएनएम मुमताज, पंकज कलाल, बद्रीलाल मीणा, प्रकाशचन्द, वर्षा, कल्पना अमेटा, कमलचन्द, सुन्दर, फिरोज, अम्बालाल, दुर्गा मेघवाल भी उपस्थित रहे ।