जिंक स्मेल्टर देबारी विद्यालय में बाल मेला आयाजित

उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिंक स्मेल्टर देबारी में पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस, बालदिवस पर मेला आयोजित किया गया। मेले में रंगोली, निबंध लेखन, एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी साथ ही स्टॉल्स भी लगाये गये। बाल मेले का उद्घाटन हिन्दुस्तान जिंक के हेड स्मेल्टर्स विनोद वाघ, देबारी स्मेल्टर के डायरेक्टर अनिल त्रिपाठी, हेड एचआर प्रफुल्ल मालवीय, हेड सिक्योरिटी गौरव कुमार षर्मा, हेड सेफ्टी दिव्यप्रकाष षर्मा द्वारा किया गया।

प्रधानाचार्य जसवंतसिंह ने सभी का धन्यवाद देते हुए स्कूल में चलाए जा रही सीएसआर परियोजनाओं की जानकारी दी। जिंक समेल्टर देबारी में तकनीकी पाठ्यक्रम को मजबूत करने के लिए कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए माइंड स्पार्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें कम्प्यूटर और आधुनिक तकनीक से भाशा एवं गणित सिखायी जा रही है। कक्षा 9 एवं 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए षिक्षा संबंल कार्यक्रम में विज्ञान,गणित और अंग्रेजी की अतिरिक्त कक्षाएं विद्या भवन सोसायटी के साथ आयोजित की जा रही है। दो छात्रों को उंची उडान योजना के तहत् पूरी स्कॉलरषीप दी जा रही है जहां आईआईटी की कोचिंग प्रदान की जा रही ह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *